BAREILLY: कोटेदारों से गेहूं मिलने के बाद डीएम ने आटा चक्‍की वालों के दिए ये निर्देश, अब नहीं होगी किसी को दिक्कत

बरेली: कोटेदार से गेहूं लेने के बाद लोगों को गेहूं पिसाने के लिए कोई दिक्कत न हो इसके लिए लॉकडाउन (Lockdown) में भी चक्की वालों को देर रात तक खोलने की छूट दी गई है। प्रशासन ने देर रात चक्की खालने की अनुमति देकर आम लोगों को राहत देने का काम किया है। जिलाधिकारी नितीश
 | 
BAREILLY: कोटेदारों से गेहूं मिलने के बाद डीएम ने आटा चक्‍की वालों के दिए ये निर्देश, अब नहीं होगी किसी को दिक्कत

बरेली: कोटेदार से गेहूं लेने के बाद लोगों को गेहूं पिसाने के लिए कोई दिक्कत न हो इसके लिए लॉकडाउन (Lockdown) में भी चक्की वालों को देर रात तक खोलने की छूट दी गई है। प्रशासन ने देर रात चक्की खालने की अनुमति देकर आम लोगों को राहत देने का काम किया है। जिलाधिकारी नितीश कुमार (DM Nitish Kumar) ने निर्धारित रेट से अधिक पिसाई न लेने की हिदायत भी दी है।
BAREILLY: कोटेदारों से गेहूं मिलने के बाद डीएम ने आटा चक्‍की वालों के दिए ये निर्देश, अब नहीं होगी किसी को दिक्कत
शासन के आदेश पर कार्डधारकों (Ration Card holders) को दो से तीन रूपए किलो के हिसाब से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान अभी तक पौने तीन लाख से ज्यादा लोगों को राशन वितरण कराया गया है। लॉकडाउन में गेहूं मिलने बाद लोगों को उन्हें पिसाने की दिक्कतें आ रही थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आटा चक्की वालों को छूट देते हुए कहा कि वे देर शाम तक चक्की खोल सकते हैं। जिससे कि लोगों आटा पिसाने के लिए भटकना न पड़े। साथ ही शहर व देहात के अलग-अलग इलाकों में निर्धारित रेट से अधिक पिसाई न लेने की हिदायत दी है। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार (SDM and Tehsildar) को नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: डॉक्टर्स का दावा- कोरोना के मरीज इन दवाओं के मिश्रण से हो रहे ठीक

WhatsApp Group Join Now
News Hub