बागेश्वर-एक करोड़ रुपये की भालू की पित्त के साथ एक गिरफ्तार, ऐसे फंसा पुलिस की जाल में

बागेश्वर- आज बागेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। भालू की पित्त और कस्तूरा के साथ पुलिस ने एक वन्यजीवों के तस्कर को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपया आंकी जा रही है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने एक हजार रुपए का ईनाम दिया है। पुलिस ने 230
 | 
बागेश्वर-एक करोड़ रुपये की भालू की पित्त के साथ एक गिरफ्तार, ऐसे फंसा पुलिस की जाल में

बागेश्वर- आज बागेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। भालू की पित्त और कस्तूरा के साथ पुलिस ने एक वन्यजीवों के तस्कर को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपया आंकी जा रही है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने एक हजार रुपए का ईनाम दिया है। पुलिस ने 230 ग्राम की भालू के दो पित्त व 23 ग्राम कस्तूरा मृग के साथ एक आरोपी प्रवीन सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी काफली कमेड़ा, कपकोट उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया है।

देहरादून- अब और भी हाईटैक होंगे उत्तराखंड के ये दो एयरपोर्ट, जाने क्या है त्रिवेन्द्र सरकार का प्लान

पुलिस ने तस्कर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला, राजेश भट्ट, चंदन कोहली, बसंत पंत, नरेंद्र गोस्वामी, गिरीश बझेली व कपकोट पुलिस टीम शामिल थी।