हल्द्वानी-एचटीएच में एंबुलेंस 108 के स्टाफ को निजी चालकों ने धूना, देर रात मरीज को लेकर पहुंची थी 108

विवादों के प्रसिद्ध हो चुका सुशीला तिवारी अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। देर रात एक मरीज को लेकर आये एंबुलेंस 108 के स्टाफ को निजी एम्बुलेंस चालकों ने पीट दिया। जिसके बाद हो हल्ला हो गया। मारपीट से गुस्साएं एंबुलेंस 108 के कर्मचारी कोतवाली पहुंच गये। कोतवाली में एंबुलेंस 108 को खड़ा कर
 | 
हल्द्वानी-एचटीएच में एंबुलेंस 108 के स्टाफ को निजी चालकों ने धूना, देर रात मरीज को लेकर पहुंची थी 108

विवादों के प्रसिद्ध हो चुका सुशीला तिवारी अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। देर रात एक मरीज को लेकर आये एंबुलेंस 108 के स्टाफ को निजी एम्बुलेंस चालकों ने पीट दिया। जिसके बाद हो हल्ला हो गया। मारपीट से गुस्साएं एंबुलेंस 108 के कर्मचारी कोतवाली पहुंच गये। कोतवाली में एंबुलेंस 108 को खड़ा कर दिया। पुलिसकर्मियों ने मामले को समझकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी लोग लौट गये।

हल्द्वानी-एचटीएच में एंबुलेंस 108 के स्टाफ को निजी चालकों ने धूना, देर रात मरीज को लेकर पहुंची थी 108

यह भी पढे़ हल्द्वानी- मेडिकल काॅलेज में कोरोना के चार संदिग्ध सैम्पल, हल्द्वानी व देहरादून के युवक शामिल

यह भी पढे़👉 ऐसे करें रिटायरमेंट की प्लानिंग, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

बताया जा रहा है कि कालाढूंगी में जहर खाने वाले एक मरीज को लेकर 108 एंबुलेंस के स्टाफ दीप चन्द रात नौ बजे करीब एसटीएच पहुचा था। इस बीच निजी एम्बुलेंस चालकों ने उसके संग मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे बचाया। 108 के स्टाफ ने आरोप लगाया कि मरीजों को निजी अस्पताल रेफर करवाने के लालच में अक्सर प्राइवेट एम्बुलेंस वाले उनके संग हंगामा करते हैं। इससे पहल भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। ´