अल्मोड़ा-सोमेश्वर पुलिस ने साढ़े सात लाख चरस पकड़ी, हल्द्वानी में यहां होनी थी सप्लाई

अल्मोड़ा- जिले में पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थो की तस्करों की गिरफ्तारी के साथ जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। इसी क्रम में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब साढ़े सात लाख रूपये की चरस बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे जले भेज दिया।
 | 
अल्मोड़ा-सोमेश्वर पुलिस ने साढ़े सात लाख चरस पकड़ी, हल्द्वानी में यहां होनी थी सप्लाई

अल्मोड़ा- जिले में पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थो की तस्करों की गिरफ्तारी के साथ जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। इसी क्रम में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब साढ़े सात लाख रूपये की चरस बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे जले भेज दिया।

देहरादून-सात महीने का बाद राजधानी पहुंची ये ट्रेनें, यात्रियों ने ऐसे किया स्वागत

सूचना पर एसओजी एवं थानाध्यक्ष सोमेश्वर की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान भैसडग़ॉव रोड पैदल आरसीसी मार्ग पर दीवान सिंह भंडारी पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम झुनी कपकोट जिला बागेश्वर, हाल निवासी. नवाबी रोड जोशी गार्डन हल्द्वानी को सात किलो 546 ग्राम चरस के साथ दबोचा। चरस की कीमत साढ़े सात लाख रूपये बताई जा रही है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इस मामल में सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि तस्कर ने पूछताछ पर चरस अपने पैतृक गॉव झूनी कपकोट बागेश्वर से लाकर मोहल्ला गॉधीनगर हल्द्वानी युवकों को बेचने जा रहा था। लिेकिन इससे पहले उसे सोमेश्वर पुलिस ने पकड़ लिया।