अल्मोड़ा-मेडिकल कॉलेज में मारपीट का मामला, इन चार रेजिडेंट डाक्टरों की सेवाएं समाप्त

अल्मोड़ा-मेडिकल कॉलेज में मारपीट मामले पर प्राचार्य ने कड़ा रुख अपनाया है। जिसके बाद एसोसिएट प्रोफेसर को वार्डन के दायित्व से हटा अन्य की तैनाती कर दी गई। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है। वहीं मारपीट कर हंगामा खड़ा करने वाले चार रेजिडेंट डाक्टरों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय ले लिया गया है।
 | 
अल्मोड़ा-मेडिकल कॉलेज में मारपीट का मामला, इन चार रेजिडेंट डाक्टरों की सेवाएं समाप्त

अल्मोड़ा-मेडिकल कॉलेज में मारपीट मामले पर प्राचार्य ने कड़ा रुख अपनाया है। जिसके बाद एसोसिएट प्रोफेसर को वार्डन के दायित्व से हटा अन्य की तैनाती कर दी गई। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है। वहीं मारपीट कर हंगामा खड़ा करने वाले चार रेजिडेंट डाक्टरों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय ले लिया गया है।

नैनीताल – पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हिलांस वुडन आउटलैट, ऐसे मिला महिलाओं को स्वरोजगार

विगत दिवस मेडिकल कालेज में जमकर बवाल हुआ था। प्राचार्य डा. रामगोपाल नौटियाल के औचक निरीक्षण में अवकाश के बावजूद उपस्थिति पंजिका में हाजिरी का मामला पकड़े जाने के बाद बवंडर उठा था। इस दौरान वार्डन के रूप में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. अनिल पांडे से प्राचार्य ने पूछताछ की गई। वही उपस्थिति मामले में अनभिज्ञता जताने पर पेंच भी कसे थे। इससे तैश में आए वार्डन ने जूनियर रजिडेंट डॉ. भूपेंद्र कुमार के साथ हाथापाई कर दी थी। पीटे जाने का पता लगने पर साथी डाक्टर भडक़ उठे थे।

हल्द्वानी-एलटी में आवदेन करने से पहले पढ़ ले ये नियम, कही फॉर्म भरने में न हो जाय चूक
जिसके बाद गुस्साएं डॉक्टरों ने वार्डन को पीट डाला। बाद में बेस पुलिस चौकी में मामला सुलझा लिया था। लेकिन प्राचार्य डा. रामगोपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रातोंरात एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. अनिल से वार्डन का दायित्व वापस ले लिया गया। हंगामे व मारपीट में शामिल चार रेजिडेंट डाक्टरों की सेवाएं समाप्त किए जाने का फैसला लिया जा रहा है। एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. अनिल पांडे को हटा कर डा. अमित कुमार सिंह को तैनात कर दिया गया है। इस मामले में शासन को भी लिखा जाएगा। मारीपीट करने वाले चार रेजिडेंट डाक्टरों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी।