अल्मोड़ा- दो लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, नैनीताल जिले के इस जगह का रहने वाला है तस्कर

अल्मोड़ा-पुलिस ने ऑपरेशन नया सवेरा के तहत नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए सवा दो किलो चरस जब्त कर ली गई। तस्कर पहाड़ से मादक पदार्थ की तस्करी कर हल्द्वानी ले जा रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.25 लाख रुपये बतायी
 | 
अल्मोड़ा- दो लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, नैनीताल जिले के इस जगह का रहने वाला है तस्कर

अल्मोड़ा-पुलिस ने ऑपरेशन नया सवेरा के तहत नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए सवा दो किलो चरस जब्त कर ली गई। तस्कर पहाड़ से मादक पदार्थ की तस्करी कर हल्द्वानी ले जा रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 2.25 लाख रुपये बतायी गई है। पिछले एक साल से एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन नया सवेरा अभियान छेड़ा था

हल्द्वानी- मुक्त विश्वविद्यालय ने बढ़ाई इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश तिथि, छात्रों को दिया एक और मौका
आज एसओजी व लमगड़ा थाने की संयुक्त टीम ने मोरनौला के धौलकडिय़ा तिराहे पर आने जाने वालों की सघन तलाशी ली। इस दौरान देवीधुरा चंपावत की ओर से आ रहे संदिग्ध को रोका गया। तो वह पिछले को मुडऩे लगा। पुलिस को उस पर शक हुआ तो संदेह पर बैग की तलाशी ली गई। उसके बैग से सवा दो किग्रा चरस बरामद हुई। तस्कर ने अपना नाम नैनीताल जिले के धारी तहसील के कफरौली गांव निवासी राजू सिंह कठायत पुत्र रघुवीर सिंह बताया जो चरस हल्द्वानी बेचने के लिए ले जा रहा था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।