हल्द्वानी-बनभूलपुरा बवाल पर 200 लोगों पर मुकदमा, ऐसे किये जा रहे चिहिन्त

विगत रविवार को बनभूलपुरा में हुए बवाल पर पुलिस सख्ती से निपटने की तैयारी में है। बवाल के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अगले दिन कफ्र्यू लगाने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद बनभूलपुरा में कफ्र्यू लगा दिया गया। बुधवार को डीजी लॉ एंड ऑर्डर हल्द्वानी पहुँचे थे। बवाल की खबर पुलिस मुख्यालय तक
 | 
हल्द्वानी-बनभूलपुरा बवाल पर 200 लोगों पर मुकदमा, ऐसे किये जा रहे चिहिन्त

विगत रविवार को बनभूलपुरा में हुए बवाल पर पुलिस सख्ती से निपटने की तैयारी में है। बवाल के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अगले दिन कफ्र्यू लगाने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद बनभूलपुरा में कफ्र्यू लगा दिया गया। बुधवार को डीजी लॉ एंड ऑर्डर हल्द्वानी पहुँचे थे। बवाल की खबर पुलिस मुख्यालय तक पहुंची थी। जिसके बाद करीब 200 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा कर लिया है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने मुकदमें की पुष्टि की है।

हल्द्वानी-बनभूलपुरा बवाल पर 200 लोगों पर मुकदमा, ऐसे किये जा रहे चिहिन्त
कोरोना वायरस कि मरीजों की पुष्टि के बाद आठ अप्रैल को बनभूलपुरा को डीएम के निर्देश पर सील कर दिया गया था। उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम संदिग्धों की जांच में जुटी थी। लाइन नंबर आठ स्थित एक मस्जिद में टीम मौलाना व अन्य लोगों की जांच करने गई थी, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। जिसके बाद थाने के जवान मस्जिद पहुँचे। तभी अफवाह फैला दी गई। सैकड़ों लोग सडक़ पर उतर आये। एरिया सील होने के बावजूद लोगों का हजूम उमड़ पड़ा।

हल्द्वानी-बनभूलपुरा बवाल पर 200 लोगों पर मुकदमा, ऐसे किये जा रहे चिहिन्त

बाद में फोर्स बुलाकर मामला शांत कराया गया। इलाके में अगले दिन कफ्र्यू लगा दिया गया। मंगलवार शाम से पैरामिलिट्री की दो कम्पनी भी तैनात कर दी गई। बुधवार सुबह डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने इलाके का निरीक्षण करने के साथ अफसरों संग बैठक भी ली। अब मामले में पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और संक्रमण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस चिन्हित करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो-वीडियो और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- उत्तराखंड के इन जिलों में 20 अप्रैल के बाद शुरु होगा कामकाज, रहेंगी ये शर्तें

लोहाघाट-यहां के लोगों ने कर दिया क्वारंटीन सेंटर का विरोध, जानिये क्या है पूरा मामला