हल्द्वानी- सुशीला तिवारी अस्पताल में जमातियों के आये अच्छे दिन, डॉक्टर से बोले you are just like god

आज सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया । दिनांक 3 4 2020 को तीन रोगी उम्र 20 से 32 वर्ष थी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रुद्रपुर उधम सिंह नगर से आए थे जो बनफूलपुरा के रहने वाले थे तथा दिनांक 4 april को 3 रोगी
 | 
हल्द्वानी- सुशीला तिवारी अस्पताल में जमातियों के आये अच्छे दिन, डॉक्टर से बोले you are just like god

आज सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया । दिनांक 3 4 2020 को तीन रोगी उम्र 20 से 32 वर्ष थी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रुद्रपुर उधम सिंह नगर से आए थे जो बनफूलपुरा के रहने वाले थे तथा दिनांक 4 april को 3 रोगी उम्र 17 से 18 वर्ष थी जो फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन बाग जाला गोला पार से आए थे वह अमरोहा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। उपरोक्त रोगियों का उपचार डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा किया गया कोविड-19 के पॉजिटिव रोगियों के इलाज के 15 दिन बाद 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के सैंपल की दो बार जांच की गई जिनकी रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई व उनकी अन्य रिपोर्ट भी ठीक आई तदुपरांत इलाज कर रहे चिकित्सकों ने निर्णय लिया कि मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है इसलिए इनको चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर मोतीनगर क्वॉरेंटाइन मैं भेजा जाए। covid -)19 पॉजिटिव रोगियों के पूर्णता से स्वस्थ होने पर इलाज कर रहे चिकित्सकों व चिकित्सालय प्रशासन ने खुशी जाहिर की व समस्त रोगी भी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप हैं। docter are just like god प्राचार्य डॉक्टर सी0पी 0 भैसोड़ा ने कहा कि यह अत्यधिक हर्ष की बात है कोविड-19 के 6 रोगी स्वस्थ होकर जा रहे हैं अभी पॉजिटिव 7 रोगी और भर्ती है जो जल्द ही स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होकर जाएंगे। रोगियों के डिस्चार्ज के समय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरुण जोशी भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि यह सब के लिए खुशी की बात है कि हमारे चिकित्सा चिकित्सकों द्वारा दिन रात मेहनत कर रोगियों को स्वस्थ किया है बाकी कोविड-19 के रोगी भी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे उपरोक्त मौके में डॉक्टर परमजीत सिंह नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉक्टर यतेंद्र सिंह मेडिसिन विभाग के पीजी के छात्र व छात्राएं तथा नर्सिंग स्टाफ व वार्डबॉय एवं सफाईकर्मीयों ने खुशी जाहिर की।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- लॉकडाउन में लोगो को ऐसे राहत पहुंचाएगा CM का “जन आपूर्ति एप”, इसलिए है खास