बरेली: डीसीएम में बैठकर घर जा रहे थे मजदूर, पकड़े जाने पर पुलिस ने किया ये काम

दूसरे स्थानों से अपने जिले लाने के लिए योगी सरकार हर संभव कदम उठा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग छुप कर अपने घर जाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं बरेली में रामगंगा नदी (Ramganga river) के पास डीएसीएम (DCM) में चुप कर आ रहे 95 मजदूरों को पकड़ा गया है। पुलिस
 | 
बरेली: डीसीएम में बैठकर घर जा रहे थे मजदूर, पकड़े जाने पर पुलिस ने किया ये काम

दूसरे स्थानों से अपने जिले लाने के लिए योगी सरकार हर संभव कदम उठा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग छुप कर अपने घर जाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं बरेली में रामगंगा नदी (Ramganga river) के पास डीएसीएम (DCM) में चुप कर आ रहे 95 मजदूरों को पकड़ा गया है। पुलिस ने इन सभी लोगों को बैंकट हॉल (banquet hall) में रुकवाया है। इनके मेडिकल परीक्षण (medical test) के बाद ही इन्हें घर भिजवाया जाएगा।
बरेली: डीसीएम में बैठकर घर जा रहे थे मजदूर, पकड़े जाने पर पुलिस ने किया ये कामसुभाष नगर पुलिस ने चेकिंग (checking) के दौरान देखा की भारी संख्या में मजदूर डीसीएम में बैठे हुए हैं। जिसके बाद इन सभी को आर्य बैंकट हॉल में रखवा दिया गया है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी एसपी क्राइम रमेश कुमार भारतीय ने बताया की इन सभी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद वाहनों से इनके घर भिजवा दिया जाएगा।

यहाँ भी पढ़े

BAREILLY: लॉकडाउन में फहीम और एजाज के इस काम को लोग कर रहे सलाम

SHAHJAHANPUR: घर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन से नीचे कूद गए मजदूर