एक्शन में त्रिवेंद्र सरकार ,शुरू हुई घर वापसी,चेहरों पर लौटी,मुस्कान

रिपोर्टर-अर्जुन कुमार रुद्रपुर-लगातार उत्तराखंड व अन्य देशों के प्रवासियों की घर वापसी की मांग साकार होती दिखाई दे रहीं है। अब राज्य सरकार के द्वारा उठाये गए क़दम में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान फंसे लोगों का उत्तराखंड आना शुरू हो गया। फिरोजाबाद में लॉक डाउन के दौरान
 | 
एक्शन में त्रिवेंद्र सरकार ,शुरू हुई घर वापसी,चेहरों पर लौटी,मुस्कान

रिपोर्टर-अर्जुन कुमार

रुद्रपुर-लगातार उत्तराखंड व अन्य देशों के प्रवासियों की घर वापसी की मांग साकार होती दिखाई दे रहीं है। अब राज्य सरकार के द्वारा उठाये गए क़दम में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान फंसे लोगों का उत्तराखंड आना शुरू हो गया। फिरोजाबाद में लॉक डाउन के दौरान फसे 50 लोग बस से पुलभट्टा सीमा से  प्रवेश करते हुए किच्छा पहुचे है। जहाँ से प्रशासन ने रुद्रपुर स्थित राधा स्वामी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा है। जिसमे अधिकतर लोग सितारगंज और खटीमा के रहने वाले है।

एक्शन में त्रिवेंद्र सरकार ,शुरू हुई घर वापसी,चेहरों पर लौटी,मुस्कान

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद मैं लॉक टाउन के दौरान काफी संख्या में उत्तराखंड के लोग फंस गए थे ग्रह मंत्रालय द्वारा दूसरे राज्य में फसे लोगो को अपने ग्रह राज्य में भेजने के आदेश के बाद  फिरोजाबाद से बस द्वारा 50 लोग पुलभट्टा सीमा से होते हुए आये है  प्रशासन को सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी बस को राधा स्वामी   सत्संग व्यास के  क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले आए हैं

एक्शन में त्रिवेंद्र सरकार ,शुरू हुई घर वापसी,चेहरों पर लौटी,मुस्कान

जहां 50 लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है परीक्षण के बाद ही उन्हें उनके घर भेजे जाने के मामले में निर्णय लिया जाएगा वही उधमसिंहनगर प्रशासन  ने भी जनपद में बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को भी उनके शहर भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है आज पंतनगर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लगभग 40 लोगों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस द्वारा उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है

यहाँ भी पढ़े

अगर आप भी दूसरे राज्‍यों में फंसे हैं, तो जान लें श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन से जुड़ी ये जानकारी

UP BOARD RESULT 2020: जानें कब शुरू होगा यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन