अपनी बैंक में सरकारी सहायता राशि जानने के लिये करें इस नंबर पर काॅल 

बरेली में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सरकार द्वारा जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता भेजी जा रही है, लेकिन अधिकांश खाताधारकों (Account holders) को सरकारी सहायता राशि की जानकारी लेने के लिए इन दिनों बैंकों में लाइन में काफी देर तक खड़ा होना पड़ रहा है। ऐसे में एलडीएम ओपी वडेरा ने अपील की है कि जनधन
 | 
अपनी बैंक में सरकारी सहायता राशि जानने के लिये करें इस नंबर पर काॅल 

बरेली में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सरकार द्वारा जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता भेजी जा रही है, लेकिन अधिकांश खाताधारकों  (Account holders) को सरकारी सहायता राशि की जानकारी लेने के लिए इन दिनों बैंकों में लाइन में काफी देर तक खड़ा होना पड़ रहा है। ऐसे में एलडीएम ओपी वडेरा ने अपील की है कि जनधन खाताधारक घर बैठे अपने खाते में जमा धनराशि को जानने के लिए बैंकों के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (Helpline number) पर मिस्डकॉल करके जानकारी आसानी से पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत हो।
अपनी बैंक में सरकारी सहायता राशि जानने के लिये करें इस नंबर पर काॅल एलडीएम ओपी वडेरा ने बताया कि जो लोग अपने खाते में जमा की गई राशि की जानकारी लेना चाहते हैं। उन्‍हें बैंक में जाने की आवश्‍यकता नहीं है। ये लोग बैंक न जाकर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered mobile number) से बैंक के टोल फ्री नंबर पर मिस्‍ड कॉल (Missed call) करके जान सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान अतिमहत्‍वपूर्ण काम होने पर ही बाहर जाएं और ज्‍यादा से ज्‍यादा घर में रहकर सरकार के निर्देशों का पालन करें। उन्‍होंने बताया बैंकों के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करके जनधन खाते में पैसा आया है या नहीं इसकी जांच कर सकते हैं।

कुछ मुख्‍य बैंको के टोल फ्री नंबर  

बैंक टोफ्री नंबर
भारतीय स्टेट बैंक 92237 66666
ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स 8067205767
यूको बैंक 18001802223, 01202303090
पंजाब नेशनल बैंक 18001802223, 01202303090
इंडियन बैंक 180042500000, 9289592895
बैंक ऑफ इंडिया 09015135135
एचडीएफसी 18002703333, 1800270 3355, 1800 270 3377
आईसीआईसीआई 9594612 612
एक्सिस बैंक 1800 4195959
आईडीबीआई 1800 843 1122, 1800 8431133

                               

यहाँ भी पढ़े

“आपका 25 लाख का इनाम लगा है”, ऐसी कॉल उठाएंगे तो बैंक बैलेंस हो जाएगा जीरो