सिपाही की मदद से कैसे यह गिरोह सेना में भर्ती कराने का देता था झांसा, फिर करता था ठगी, देखें यह खबर…

न्यूज टुडे नेटवर्क। सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पांच लोगों को एसओजी व शाहजहांपुर जिले की बंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों में बंडा थाने में तैनात सिपाही भी शामिल है। जो प्रमाण पत्रों के सत्यापन कराने में इन लोगों की मदद करता था। इसके अलावा
 | 
सिपाही की मदद से कैसे यह गिरोह सेना में भर्ती कराने का देता था झांसा, फिर करता था ठगी, देखें यह खबर…

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पांच लोगों को एसओजी व शाहजहांपुर जिले की बंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों में बंडा थाने में तैनात सिपाही भी शामिल है। जो प्रमाण पत्रों के सत्यापन कराने में इन लोगों की मदद करता था। इसके अलावा एक आरोपित सेना से रिटायर्ड सिपाही है।

जिले में अक्सर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले सामने आ रहे थे। एसपी एस आनंद ने इसका खुलासा करने के लिए एसओजी टीम को लगाया। बुधवार को पुलिस ने बंडा थाना क्षेत्र के मुहल्ला बाबा चरनदास कालोनी निवासी राहुल शुक्ला के मकान में किराये पर रह रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर कमरे में विभिन्न कार्यालयों की 23 मोहरें, 33 लोगों के फोटो, फर्जी चरित्र व जाति प्रमाण पत्र आदि बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपना नाम मेरठ जिले के कांकरखेड़ा थाना क्षेत्र के श्रद्धापुरी कालोनी निवासी सुरेश सोम उर्फ सोनू, गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र के मुकीमपुर गांव निवासी हुकुम सिंह व परमवीर सिंह, हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र के बझेड़ा खुर्द गांव निवासी मुकेश कुमार व बंडा थाने में तैनात सिपाही मानवीर सिंह बताया।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों ने बताया कि सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली आदि जिलों के युवाओं से दो से तीन लाख रुपये ले लेते थे। एसपी एस आनंद ने बताया कि पांचों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है। इन लोगों ने कितने लोगों से रुपये लिए और कितनों की नौकरी फर्जी दस्तावेज के माध्यम से लगवाई है उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub