देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज इस जिले से सामने आये सबसे अधिक मामले
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 783 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोविड-19 का आंकड़ा 66788 पहुंच गया है। 60900 लोग अब तक ठीक हुए हैं। कोरोना की चपेट में आकर मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1086 पहुंच गया है। वर्तमान में 4251 एक्टिव केस हैं। किस
| Nov 11, 2020, 18:54 IST
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 783 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोविड-19 का आंकड़ा 66788 पहुंच गया है। 60900 लोग अब तक ठीक हुए हैं। कोरोना की चपेट में आकर मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1086 पहुंच गया है। वर्तमान में 4251 एक्टिव केस हैं।
किस जिले में मिले कितने पॉजिटिव केस
बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन में देहरादून से 227, पौड़ी से 108, चमोली से 73, नैनीताल से 71, रुद्रप्रयाग से 61, हरिद्वार से 55, टिहरी से 55, पिथौरागढ़ से 53, यूएसनगर से 37, अल्मोड़ा से 18, उत्तराकाशी से 09, बागेश्वर से 09 और चम्पावत से 7 नये मामले सामने आये है।
WhatsApp
Group
Join Now
