यूपी में अगले तीन दिनों तक मिलेंगी सस्ती शराब, जानिए वजह

प्रदेश में शराब (Alcohol) के दाम बढ़ा दिए गए हैं लेकिन यह बढ़े हुए दाम 11 मई से शुरू होंगे। तब तक सभी दुकानदारों को बोतल पर अंकित एमआरपी (MRP) पर ही शराब बेचनी होगी। यानी फिलहाल शराब पुराने दामों पर ही बेची जाएगी। यदि कोई एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने की कोशिश
 | 
यूपी में अगले तीन दिनों तक मिलेंगी सस्ती शराब, जानिए वजह

प्रदेश में शराब (Alcohol) के दाम बढ़ा दिए गए हैं लेकिन यह बढ़े हुए दाम 11 मई से शुरू होंगे। तब तक सभी दुकानदारों को बोतल पर अंकित एमआरपी (MRP) पर ही शराब बेचनी होगी। यानी फिलहाल शराब पुराने दामों पर ही बेची जाएगी। यदि कोई एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ आबकारी विभाग (Excise Department) सख्त कार्रवाई करेगा।
यूपी में अगले तीन दिनों तक मिलेंगी सस्ती शराब, जानिए वजहयोगी सरकार (Yogi Government) ने देसी व विदेशी शराब पर उपकर (Cess) लगा दिया है। जिसके कारण शराब की कीमत 11 मई से बढ़ जाएगी। देसी शराब पर 5 रुपये बढ़ाए गए हैं यानी अब 75 में मिलने वाली बोतल 80 रुपये में मिलेंगी। और अंग्रेजी शराब के दाम 10 से 400 रुपये तक बढ़ाए गए हैं।

यहाँ भी पढ़े

SHAHJAHANPUR: घर जाने के लिए स्पेशल ट्रेन से नीचे कूद गए मजदूर

BAREILLY: लॉकडाउन में फहीम और एजाज के इस काम को लोग कर रहे सलाम

WhatsApp Group Join Now
News Hub