बड़ौत : नेशनल पहलवान धर्मेंद्र के साथ सात फेरों के बंधन में बंधी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान अंशु तोमर

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय पहलवान (International Wrestler) अंशु तोमर मंगलवार को नेशनल पहलवान धर्मेंद्र के साथ सात फेरों के बंधन में बंध गईं। लॉकडाउन के बीच बड़ौत के मलकपुर गांव में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए ये शादी हुई। सोशल मीडिया महाराजगंज के नेशनल पहलवान धर्मेंद्र यादव की शादी (Marriage) मलकपुर गांव की अंतर्राष्ट्रीय
 | 
बड़ौत : नेशनल पहलवान धर्मेंद्र के साथ सात फेरों के बंधन में बंधी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान अंशु तोमर

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय पहलवान (International Wrestler) अंशु तोमर मंगलवार को नेशनल पहलवान धर्मेंद्र के साथ सात फेरों के बंधन में बंध गईं। लॉकडाउन के बीच बड़ौत के मलकपुर गांव में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए ये शादी हुई।

बड़ौत : नेशनल पहलवान धर्मेंद्र के साथ सात फेरों के बंधन में बंधी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान अंशु तोमर
सोशल मीडिया

महाराजगंज के नेशनल पहलवान धर्मेंद्र यादव की शादी (Marriage) मलकपुर गांव की अंतर्राष्ट्रीय पहलवान अंशु तोमर से तय हुई थी। पांच मई को विवाह का दिन निश्चित किया गया था। ऐसे में लॉकडाउन (Lockdown)के कारण धर्मेंद्र यादव सिर्फ दो बारातियों के साथ पहुंचे थे।

सेनिटाइजर से हुआ स्वागत
मलकपुर पहुंचे बारातियों का स्वागत मिष्ठान से नहीं सेनिटाइजर (Sanitizer) से किया गया। पहले बारातियों के सेनिटाइजर से हाथ धुलवाए गए फिर उन्हें नाश्ता दिया गया।

मास्क लगाए दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को पहनाई वरमाला
दूल्हा धर्मेंद्र और दुल्हन अंशु तोमर ने मास्क (Masks) लगा रखा था। मास्क लगाकर ही दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई।

वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए रिश्तेदार
इस अनोखी शादी में दोनों ओर से रिश्तेदार वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए शामिल हुए। उन्होंने वर-वधु को वीडियो कॉल के जरिए ही आशीर्वाद (Blessings) दिया।

यहाँ भी पढ़े

UP : लॉकडाउन में 14.73 लाख श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिला रोजगार

Bareilly: डीएम कार्यालय पर उमड़ पड़ी भीड़ और बताया अपना दर्द, जिसमें मजिस्ट्रेट ने कहा ये

WhatsApp Group Join Now
News Hub