उपभोक्ताओं को राहत, 62 रुपये सस्ता हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर

लखनऊ। गैस उपभोक्ताओं (Gas Consumers) को बड़ी राहत मिली है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (Cylinder) (14.2 किलो) 62 रुपये सस्ता किया गया है। नई दरें बुधवार सुबह से ही लागू (Implemented) हो गई हैं। आईओसी (IOC) के महाप्रबंधक (एलपीजी) अरुण प्रसाद ने बताया कि अप्रैल में घरेलू (Domestic) गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं
 | 
उपभोक्ताओं को राहत, 62 रुपये सस्ता हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर

लखनऊ। गैस उपभोक्ताओं (Gas Consumers) को बड़ी राहत मिली है। गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर (Cylinder) (14.2 किलो) 62 रुपये सस्ता किया गया है। नई दरें बुधवार सुबह से ही लागू (Implemented) हो गई हैं।

उपभोक्ताओं को राहत, 62 रुपये सस्ता हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडरआईओसी (IOC) के महाप्रबंधक (एलपीजी) अरुण प्रसाद ने बताया कि अप्रैल में घरेलू (Domestic) गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को 779 रुपये चुकाने होंगे। उन्होंने बताया कि तेल कम्पनियों (Companies) ने कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) में भी 96 रुपये कम किए हैं। कमर्शियल (Commercial) सिलेंडर अब 1369.50 रुपये का पड़ेगा। पांच किलो वाला सिलेंडर भी 21.50 रुपये कम होने के बाद 286.50 रुपये का हो गया है।

सब्सिडी के तहत खाते में आएंगे इतने रुपये
रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव (गैर सब्सिडी रेट) में कमी (Reduction) के बाद उपभोक्ताओं के खाते में अब सब्सिडी (Subsidy) के रूप में 263 रुपये जाएंगे। इसके बाद उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाला सिलेंडर करीब 516 रुपये का पड़ेगा।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: प्रदेश में कोरोना से दो मौत

WhatsApp Group Join Now
News Hub