भारत विश्व टीम शतरंज सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान से भिड़ेगा
यरूशलम, 24 नवम्बर (आईएएनएस)। भारत 2022 पुरुष विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान से मुकाबला करेगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल चीन और स्पेन के बीच खेला जाएगा।
| Nov 24, 2022, 13:21 IST
यरूशलम, 24 नवम्बर (आईएएनएस)। भारत 2022 पुरुष विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान से मुकाबला करेगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल चीन और स्पेन के बीच खेला जाएगा। भारत और फ्ऱांस ने एक -दूसरे को 3-1 से हराया। मुकाबले का फैसला टाई ब्रेक ब्लिट्ज मैच से हुआ जिसमें भारतीय टीम 2.5-1.5 से जीत गयी।
बुधवार को खेले गए डबल हैडर क्वार्टरफाइनल में चीन ने पोलैंड को 2.5-1.5 से हराया। चीन ने पोलैंड से दूसरा मुकाबला 2-2 से बराबर खेलकर अंतिम चार में जगह बना ली।
स्पेन ने अजरबैजान के साथ 2-2 से ड्रा के बाद 2.5-1.5 से जीत हासिल की।
उज्बेकिस्तान ने यूक्रेन को दो बार 3-1 और 2.5-1.5 से हराया।
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा।
--आईएएनएस
आरआर
WhatsApp
Group
Join Now
