बरेली : जीभ के ऑपरेशन की जगह खतना करने का आरोप, जांच शुरू

दरअसल, बरेली में एक छोटे बच्चे को बोलने में दिक्कत हो रही है। वह तुतलाकर बोलता है। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करने की सलाह दी थी। परिजन बच्चे को लेकर शहर के एम खान अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि यहां डॉक्टर ने बच्चे को भर्ती कर लिया। जीभ के बजाए डॉक्टर ने बच्चे का खतना कर दिया। माता-पिता ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।

आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन समझौते का दवाब डाल रहा है। शिकायत का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। उन्होंने बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर भेजकर पूरे प्रकरण की जांच कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही आरोप में सच्चाई पाए जाने पर अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने, अस्पताल को सील करने, दोषी के विरूद्ध एफआईआर कराने के आदेश जारी किए हैं।

--आईएएनएस
विकेटी/एबीएम