प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र पहुंचे, कहा- विश्वास है रिश्ते मजबूत होंगे

नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है इस यात्रा से अरब राष्ट्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे।
 | 
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है इस यात्रा से अरब राष्ट्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे।

पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर पहले मिस्र के काहिरा पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएमओ ने प्रधानमंत्री के काहिरा आगमन की तस्वीरें भी शेयर की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया, एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं। मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिए भारत-मिस्र संबंध फलेंगे-फूलेंगे।

पीएम मोदी ने कहा मुझे विश्वास है कि यह यात्रा मिस्र के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी। मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, एक महत्वपूर्ण यात्रा शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए काहिरा पहुंचे। आगमन पर औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एक खास अंदाज में मिस्र के पीएम मुस्तफा मैडबौली ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह 26 सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।

--आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

WhatsApp Group Join Now