पीएम मोदी ने की ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ने पर चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
| Mar 31, 2023, 09:37 IST
नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ने पर चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
पोप फ्रांसिस के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट कर कहा, पोप फ्रांसिस के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
आपको बता दें कि, ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में यह पता लगा है कि पोप को श्वसन संक्रमण यानी कि सांस लेने में परेशानी हो रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। दुनिया भर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं मांगी जा रही है।
--आईएएनएस
एसटीपी/सीबीटी
WhatsApp
Group
Join Now
