नवनिर्वाचित पार्षद मोनिका पंत ने आम आदमी पार्टी नेता शिखा गर्ग के विरूद्ध एसीबी में शिकायत दर्ज कराई
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा की आनंद विहार से नवनिर्वाचित पार्षद डॉ. मोनिका पंत ने आज सायं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता के साथ एंटी करप्शन विभाग के प्रमुख मधुर व्यास से मुलाकात कर उन्हे आम आदमी पार्टी की नेता शिखा गर्ग के विरूद्ध एक शिकायत सौंपी।
| Dec 10, 2022, 21:30 IST
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा की आनंद विहार से नवनिर्वाचित पार्षद डॉ. मोनिका पंत ने आज सायं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक विजेन्द्र गुप्ता के साथ एंटी करप्शन विभाग के प्रमुख मधुर व्यास से मुलाकात कर उन्हे आम आदमी पार्टी की नेता शिखा गर्ग के विरूद्ध एक शिकायत सौंपी। शिकायत दर्ज करवाने के बाद विजेन्द्र गुप्ता ने कहा की डॉ. मोनिका पंत को राजनीतिक लोभ प्रलोभन देकर सदन मे क्रास वोटिंग करवाने के इस मामले ने आम आदमी पार्टी का काला चेहरा बेनकाब किया है। यह साफ दर्शाता है की आम आदमी पार्टी चुनाव में मिले कमजोर बहुमत से बौखला गई है और अब अन्य पार्टियों को तोड़ने मे लगी है।
मोनिका पंत ने कहा की शिखा गर्ग ने खुद को आप सांसद सुशील गुप्ता का प्रतिनिधि बता कर मुझे सम्पर्क किया और मुझसे मेरा पता मांग कर मेरे घर आई जो सीसीटीवी मे कैद हुआ। उन्होने मुझे सदन मे क्रास वोटिंग के बदले महत्वपूर्ण पद एवं क्षेत्र के लिये विशेष फंड देने का प्रलोभन दिया। जिसकी मैंने आज शिकायत दर्ज करवाई है।
--आईएएनएस
एमजीएच/एएनएम
WhatsApp
Group
Join Now
