दिल्ली में 25 से 27 जून तक येलो अलर्ट, हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है।
Jun 24, 2023, 21:39 IST
|

नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है।
दिल्ली में दिन के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहे। जबकि, शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 69 फीसदी दर्ज की गई।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 134 की रीडिंग के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया।

दूसरी तरफ आईएमडी ने आने वाले दिनों में बारिश की भविष्यवाणी की है और 25-27 जून तक शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
--आईएएनएस
एबीएम
WhatsApp Group
Join Now