तेजप्रताप ने भगवान कृष्ण की वेशभूषा धारण कर खेली लट्ठमार होली, बजाई बांसुरी

पटना, 8 मार्च (आईएएनएस)। रंगों का त्योहार होली बिहार में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर से लेकर कस्बों, गांव तक में अबीर गुलाल उड़ रहे हैं। इस बीच, वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने जमकर होली खेली।
 | 
पटना, 8 मार्च (आईएएनएस)। रंगों का त्योहार होली बिहार में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर से लेकर कस्बों, गांव तक में अबीर गुलाल उड़ रहे हैं। इस बीच, वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने जमकर होली खेली।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की कुर्ताफाड़ होली की चर्चा अभी भी होती है। लालू प्रसाद के आवास पर पहले कुर्ताफाड़ होली का आयोजन होता था, जिसमें नेता से लेकर कार्यकर्ता तक पहुंचते थे।

इस होली में फिलहाल लालू हालांकि स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में हैं। इधर, मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली का रंग जमाया। उन्होंने इस अवसर पर भगवान कृष्ण की वेषभूषा धारण की और ब्रज की मशहूर लट्ठमार होली खेली।

तेजप्रताप मोर के पंख लगा मुकुट धारण किए हुए थे और जमकर होली खेली।

यादव अलग ही अंदाज में होली खेलते हुए नजर आए। होली के जश्न में उन्होंने जमकर लट्ठमार होली खेली। इस मौके पर कन्हैया बने तेज प्रताप यादव गोपियों और ग्वालों से घिरे थे। उन्होंने होली के इस अवसर पर बांसुरी भी बजाई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जश्न में शामिल होने आए लोग भी होली के रंग में सराबोर हुए।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now