ईडी और एनआईए की पीएफआई परिसरों पर छापेमारी
नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गुरुवार को केरल के मंजेरी में ओएमए सलाम के अध्यक्ष के निजी आवास समेत पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के परिसरों पर छापेमारी कर रही है।
| Sep 22, 2022, 08:57 IST
नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गुरुवार को केरल के मंजेरी में ओएमए सलाम के अध्यक्ष के निजी आवास समेत पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के परिसरों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने दावा किया है कि दो जांच एजेंसियों ने 100 से अधिक पीएफआई लीडर्स को हिरासत में लिया है, लेकिन ईडी और एनआईए की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इस बीच, पीएफआई के कार्यकर्ता जांच एजेंसियों द्वारा जारी छापेमारी के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं।
ईडी जहां मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच कर रही है, तो वहीं एनआईए आतंकवाद से जुड़े एक मामले में पीएफआई नेताओं से पूछताछ कर रही है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेके
WhatsApp
Group
Join Now
