इस विदेशी महिला के कारनामे सुन दंग रह जाएंगे आप, भारत-नेपाल सीमा पर ऐसे दे रही थी काले कारोबार को अंजाम

भारत-नेपाल सीमा पर नशा सप्लाई के मामले आये दिन बड़ते जा रहे है। लगातार इस काले कारोबार में लिप्त नेपाली महिलाएं और पुरुष पुलिस द्वारा दबोचे जा रहे है। बावजूद इसके नशा तस्करी का ये खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त चेकिंग में नेपाल से
 | 
इस विदेशी महिला के कारनामे सुन दंग रह जाएंगे आप, भारत-नेपाल सीमा पर ऐसे दे रही थी काले कारोबार को अंजाम

भारत-नेपाल सीमा पर नशा सप्लाई के मामले आये दिन बड़ते जा रहे है। लगातार इस काले कारोबार में लिप्त नेपाली महिलाएं और पुरुष पुलिस द्वारा दबोचे जा रहे है। बावजूद इसके नशा तस्करी का ये खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त चेकिंग में नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही दो किलो अफीम के साथ एक नेपाली महिला को पकड़ लिया। अफीम की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस विदेशी महिला के कारनामे सुन दंग रह जाएंगे आप, भारत-नेपाल सीमा पर ऐसे दे रही थी काले कारोबार को अंजाम

थैले से बरामद हुई 40 लाख की अफीम

जानकारी मुताबिक भारत-नेपाल सीमा पिलर नंबर सात के समीप एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान नेपाल की ओर से एक महिला हाथ में थैला लेकर पैदल आती दिखाई दी। चेकिंग कर रहे जवानों को उस महिला पर शक हुआ तो उसके थैले की तलाशी ली गई। थैले में दो किलो अफीम बरामद हुई। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ में नेपाली महिला ने अपना नाम लीला धरती (41) पुत्री प्रशांते निवासी शिवगड़ी वार्ड नंबर 9 भवानपुर जिला कपिलवस्तु नेपाल बताया। एसएसबी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़ी गई महिला अफीम नेपाल के इमलिया कस्बे से लाई है। वहां से रात्रिकालीन बस मे बैठकर शनिवार को महेंद्रनगर पहुंची।