योगी जी मेरे बाद परिवार का ध्यान रखना-इतना सुसाइड नोट लिखकर, दरोगा ने खुद को मार ली गोली

न्यूज टुडे नेटवर्क। योगी जी मेरे बाद मेरे परिवार का ख्याल रखना। ऐसा सुसाइड नोट लिखकर एक दरोगा ने खुद को गोली मार ली। विधानसभा के गेट नम्बर सात पर तैनात दरोगा ने खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर सुरक्षा में तैनात जवान जब तक मौके पर पहुंचे दरोगा
 | 
योगी जी मेरे बाद परिवार का ध्यान रखना-इतना सुसाइड नोट लिखकर, दरोगा ने खुद को मार ली गोली

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। योगी जी मेरे बाद मेरे परिवार का ख्‍याल रखना। ऐसा सुसाइड नोट लिखकर एक दरोगा ने खुद को गोली मार ली। विधानसभा के गेट नम्‍बर सात पर तैनात दरोगा ने खुद को सर्विस रिवाल्‍वर से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर सुरक्षा में तैनात जवान जब तक मौके पर पहुंचे दरोगा की मौत हो चुकी थी। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि दरोगा कई दिनों से डिप्रेशन में थे।

सुरक्षा में तैनात जवान मौके पर दौड़े तो देखा कि दरोगा जमीन पर पड़ा था। उसके सीने में गोली लगी थी। आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। साथियों का कहना है कि दरोगा डिप्रेशन में था। जांच में CM योगी को संबोधित सुसाइड नोट मिला है। इसमें दरोगा ने लिखा है कि मेरे बाद परिवार का ख्याल रखिएगा।

दरोगा निर्मल चौबे की वर्तमान में तैनाती राजधानी लखनऊ के बंथरा थाने में थी। उन्होंने चिनहट में अपना मकान भी बनवाया था। विधानमंडल के बजट सत्र के चलते उनकी गुरुवार को ड्यूटी विधानसभा के गेट नंबर पर सात पर थी। दरोगा निर्मल चौबे ने दोपहर बाद करीब 3:15 बजे पार्किंग की तरफ आए और अपनी सरकारी पिस्टल को सीने से सटाकर गोली मार ली। निर्मल चौबे का चश्मा पार्किंग में पड़ा मिला और सरकारी सर्विस रिवाल्वर भी पास में पड़ी। मिली मौके पर ADCP समेत कई अधिकारी पहुंच गए हैं। मूलतः बनारस के रहने वाले निर्मल चौबे कल लखनऊ के चिनहट स्टेट में अपना मकान था।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि निर्मल कुमार चौबे ने खुद को गोली मारी है। CCTV फुटेज में भी यह पुष्टि हुई है। जांच में दरोगा निर्मल कुमार चौबे का सुसाइड नोट मिला है। उन्होंने सुसाइड नोट मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि मेरी तबीयत बहुत खराब रहती है। आप मेरे परिवार का ख्याल रखिएगा, मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं।