हल्द्वानी-कल सेना भर्ती में फर्राटा भरेंगे पहाड़ के इस जिले के युवा, भर्ती में बाधक बन सकती हैं ये चीजें

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- कल हल्द्वानी में होने वाली सेना भर्ती के लिए तैयारियों जोरो-शोरों पर है। ऐसे में युवाओं ने पहले से ही तैयारी कर रखी है। इस बार सेना भर्ती चार जिलों की होगी। जिनमें बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिला शामिल है। भर्ती के लिए सेना अफसरों ने आर्मी परिसर में घेरा
 | 
हल्द्वानी-कल सेना भर्ती में फर्राटा भरेंगे पहाड़ के इस जिले के युवा, भर्ती में बाधक बन सकती हैं ये चीजें

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- कल हल्द्वानी में होने वाली सेना भर्ती के लिए तैयारियों जोरो-शोरों पर है। ऐसे में युवाओं ने पहले से ही तैयारी कर रखी है। इस बार सेना भर्ती चार जिलों की होगी। जिनमें बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिला शामिल है। भर्ती के लिए सेना अफसरों ने आर्मी परिसर में घेरा डाल दिया है। आज शाम से पहाड़ के युवाओं को हल्द्वानी आना शुरू हो जायेगा। बोश्वर जिले से 3500 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। इसके अलावा अल्मोड़ा से सबसे ज्यादा युवाओं ने पंजीकरण कराया है। वही ऊधमसिंह नगर जिले और नैनीताल जिले से भी भारी मात्रा में युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। ऐसे में हजारों की संख्या में हल्द्वानी आने वाले युवाओं के लिए प्रशासन पुरी तरह तैयार है। युवाओं के लिए गुरुद्वारा और शहर के रैनबेसेरों में रहने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। वही होटलों और ढाबा संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि अगर युवाओ से मनमाने दाम वसूले तो कार्रवाई की जायेगी।

हल्द्वानी-कल सेना भर्ती में फर्राटा भरेंगे पहाड़ के इस जिले के युवा, भर्ती में बाधक बन सकती हैं ये चीजें

अल्मोड़ा से 7300 युवा होंगे शामिल

इस बार अल्मोड़ा सबसे ज्यादा युवा अल्मोड़ा जिले से है। और सबसे कम बागेश्वर जिले है। कल बागेश्वर जिले के अभ्यर्थी सेना भर्ती में भाग लेंगे। 25 नवंबर को अल्मोड़ा, 26 को ऊधमसिंह नगर और 27 को नैनीताल जिले के युवा भाग लेंगे। इस बार अल्मोड़ा जिले से 7300, बागेश्वर से 3500, ऊधमसिंह नगर से 6500 और नैनीताल जिले से 4800 युवा सेना में भर्ती होने के लिए अपना दमखम दिखायेंगे। वही लोगों को पहाड़ के युवाओं से सबसे ज्यादा उम्मीदें है कि ज्यादा से ज्यादा इस भर्ती में सफल साबित होंगे। हालांकि पिछली बार की भर्ती में पहाड़ के युवा पहले ही रांउड में हाफ गये थे। यह भर्ती सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहयक, सैनिक क्लर्क और एसकेटी0, सैनिक टे्रडमैन, 10वीं, सैनिक ट्रैडमैन 8वीं, सैनिक फार्मा आदि ट्रेडो के लिए होगी।

हल्द्वानी-कल सेना भर्ती में फर्राटा भरेंगे पहाड़ के इस जिले के युवा, भर्ती में बाधक बन सकती हैं ये चीजें

युवा इन चीजों का रखें खास ध्यान

शरीर के किसी भी हिस्से में अश्लील टैटू या शब्द मान्य नहीं होगा।
बाजू के अंदरूनी हिस्से व हथेली के पिछले भाग में टैटू मान्य रहेगा।
कोई भी टैटू को जलाने या जख्म कर हटाने की कोशिश न करें।
स्नान करके आये और शरीर की सफाई पर ध्यान दे।
सिर के बाल छोटे, दाड़ी व अन्य जगहों के बालों को भी साफ कर आये।
कान के मैल कान के डॉक्टर से साफ करवाये।
कोई भी गहना, धागा, धार्मिक चिन्ह या धातु गले, कान में न पहने हो।
हाथ व पैर के नाखून कटे हो नेल पॉलिसश व मेंहदी न हो।
अभ्यर्थी अपने साथ बॉल पेन, फोटो चिपकाने के लिल गोंद साथ लाये।