टिहरी – यमुना नदी में समाई कार मौत की नींद सो गये दो परिवार, मरी मां की गोद में डेढ़ वर्षीय बच्ची ने तोड़ा दम

Tehri news- प्रदेश में सडक़ हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विगत दिवस चमोली में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे मैक्स वाहन खाई में गिर गया। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। आज फिर एक और बड़ा हादसा हो गया। टिहरी में नैनबाग में थीलाशो पुल के पास एक कार खाई जा
 | 
टिहरी – यमुना नदी में समाई कार मौत की नींद सो गये दो परिवार, मरी मां की गोद में डेढ़ वर्षीय बच्ची ने तोड़ा दम

Tehri news- प्रदेश में सडक़ हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। विगत दिवस चमोली में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे मैक्स वाहन खाई में गिर गया। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। आज फिर एक और बड़ा हादसा हो गया। टिहरी में नैनबाग में थीलाशो पुल के पास एक कार खाई जा गिरी। इस दौरान हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीररूप से घायल हो गय। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आनन-फानन में घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया। लेकिेन तब तक पांच लोग दम तोड़ चुके थे।

टिहरी – यमुना नदी में समाई कार मौत की नींद सो गये दो परिवार, मरी मां की गोद में डेढ़ वर्षीय बच्ची ने तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे एक स्वीफ्ट कार संख्या यूके07-एबी6429 राजधानी देहरादून से लाखामंडल की ओर जा रही थी। अचानक नैनबाग थीलाशो पुल के पास कार अनियंत्रित हो गई और यमुना नदी में गिर गई। इस दौरान अचानक हुए हादसे में 5 लोागों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दो लोग गंंभीररूप से घायल हो गये।

बताया जा रहा है कि कार में सात लोग सवार थे। हादसे में बाबूराम गौड़ पुत्र स्व. बुद्धि राम निवासी लाखामंडल, दर्शनी देवी पत्‍नी बाबूराम गौड़, हैप्पी गौड़ पुत्र बाबूराम गौड़, रीना पत्‍नी तिलकराम निवासी, शानू पुत्री तिलकराम निवासी लाखामंडल डेढ़ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बबीता पत्‍नी विशंबर निवासी लाखामंडल और अंकुश गौड़ पुत्र महिमानंद गौड़ निवासी लाखामंडल घायल हो गये।