कविता-अब याद करो कुर्बानी

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-अब याद करो कुर्बानी

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत एक्सपोंसियल हाईस्कूल बिंदूखत्ता की छात्रा दीपा जोशी की शानदार कविता पढ़िए-

मेरे प्यारे वतन के लोगों
जरा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
अब याद करो कुर्बानी।

जिसने यह देश संभाला
वह सैनिक हैं हमारे
जो शहीद हुए हैं उनकी
अब याद करो कुर्बानी

जिसने दुश्मन को पछाड़ा वह सैनिक हैं हमारे
और वह भारत देश हमारा, वह भारत देश हमारा
इस देश भूमि ने हर बच्चे को ललकारा
और बच्चों ने दुश्मन को मार भगाया और देश की शान बढ़ाया।

कविता-अब याद करो कुर्बानी