बढ़ती उम्र के साथ महिलाए अपनाये ये चीजे, जो रखेंगी हमेशा स्वास्थ को जवान।

उम्र जैसे जैसे बढ़ती जाती है तो पुरुषो के मुकाबले महिलाओं का मेटाबॉलिज्म सिस्टम और मांसपेशियां तेजी से कमजोर होती हैं. मेनोपॉज जैसे शारीरिक बदलाव की वजह से मिडिल एज में वजन बढ़ने और अन्य तरीके की स्वास्थ सम्बन्धी बीमारियां देखने को मिलती है इसके लिए 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को अपनी
 | 
बढ़ती उम्र के साथ महिलाए अपनाये ये चीजे, जो रखेंगी हमेशा  स्वास्थ को जवान।

उम्र जैसे जैसे बढ़ती जाती है तो पुरुषो के मुकाबले महिलाओं का मेटाबॉलिज्म सिस्टम और मांसपेशियां तेजी से कमजोर होती हैं. मेनोपॉज जैसे शारीरिक बदलाव की वजह से मिडिल एज में वजन बढ़ने और अन्य तरीके की स्वास्थ सम्बन्धी बीमारियां देखने को मिलती है इसके लिए 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को अपनी डेली डाइट में कुछ चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए

बढ़ती उम्र के साथ महिलाए अपनाये ये चीजे, जो रखेंगी हमेशा  स्वास्थ को जवान।

बादाम-अखरोट- बढ़ती उम्र के साथ हर महिला को अपनी डाइट में बादाम-अखरोट शामिल करने चाहिए. हेल्दी फैट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर ये नट्स इम्यूनिटी के लिए बड़े फायदेमंद होते हैं. साथ ही साथ ये वजन कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं.

चिया सीड्स– फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, मैग्नीशियम से भरपूर चिया सीड्स न सिर्फ हड्डियां मजबूत करते हैं, बल्कि इससे शरीर को प्लांट बेस्ड प्रोटीन भी मिलता है. मॉर्निंग डाइट या ओटमील के साथ खाने से इसकी न्यूट्रिशनल वेल्यू बढ़ती है जो आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करता है.

सेब– रोजाना सुबह एक सेब खाने से इंसान का शरीर तमाम रोगों से दूर रहता है. सेब न सिर्फ लंबे समय तक भूख को कंट्रोल रखता है, बल्कि इसे डेली डाइट में शामिल करने से हृदय से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम होता है. सेब हमारे लिए इम्यूनिटी बूस्टर का काम कर सकता है.

खट्टे फल– संतरा, अंगूर और नींबू जैसे खट्टे फलों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. इसमें मौजूद फाइबर, विटामिन सी और तमाम तरह के न्यूट्रिएंट्स हमारे दिमाग के लिए काफी अच्छे हैं. मोटापा और हृदय रोगों के मामले में भी खट्टे फल काफी फायदेमंद माने जाते हैं.

अंडा– महिलाओं के शरीर में विटामिन-डी और आयरन दोनों की काफी कमी होती है. अंडा महिलाओं की सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद होता है. इसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा के साथ-साथ कॉलेस्ट्रोल लेवल घटाने, हार्ट डिसीज का खतरा कम करने और मोटोपे को कंट्रोल रखने वाले गुणकारी तत्व होते हैं. हाई प्रोटीन कंटेंट और कार्बोहाइड्रेट-शुगर की कमी अंडे को महिलाओं के लिए बेस्ट फूड बनाती है.

ऑयली फिश– साल्मन नाम की मछली में हेल्दी ऑयल पाया जाता है, जिसका सेवन महिलाओं को नियमित रूप से करना चाहिए. ये ऑयल महिलाओं के शरीर में जेनरेट होने वाले जरूरी हार्मोन के मैनुफैक्चर के लिहाज से भी काफी जरूरी है. दरअसल ऑयली फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है. ये न सिर्फ हमारी इन्यूनिटी के लिए अच्छा है, बल्कि इससे दिल, दिमाग और जोड़ भी दुरुस्त रहते हैं.

गाजर– विटामिन-ए से भरपूर गाजर इम्यूनिटी के साथ-साथ हमारी स्किन और आंखों लिए भी अच्छी होती है. इसमें मौजूद फाइबर और एक खास तत्व हमारे चेहरे से डार्क स्पॉट, झुर्रियां और एक्ने की समस्या को गायब करने का काम करता है.

यॉगर्ट– यॉगर्ट को कैल्शियम और प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. इसमें मौजूद गुणकारी तत्व हमारे शरीर को कई तरह से फायदे पहुंचाते हैं.