बरेली: नगर निगम की पार्किंग और कुतुबखाना के ओवरब्रिज को लेकर क्यों गुस्से में हैं व्यापारी, जानिए कमिश्नर से क्या कहा, देखें यह खबर…

न्यूज टुडे नेटवर्क। नगर निगम ने जाम से निपटने को रणनीति बनाई और बाजार में पार्किंग बनाने का निर्णय लिया। पार्किंग बनकर तैयार हुई तो व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारियों ने पार्किंग को अवैध बताया और इसे हटाने की मांग करते हुए कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। उधर कुतुबखाना में बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर
 | 
बरेली: नगर निगम की पार्किंग और कुतुबखाना के ओवरब्रिज को लेकर क्यों गुस्से में हैं व्यापारी, जानिए कमिश्नर से क्या कहा, देखें यह खबर…

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। नगर निगम ने जाम से निपटने को रणनीति बनाई और बाजार में पार्किंग बनाने का निर्णय लिया। पार्किंग बनकर तैयार हुई तो व्‍यापारियों का गुस्‍सा फूट पड़ा। व्‍यापारियों ने पार्किंग को अवैध बताया और इसे हटाने की मांग करते हुए कमिश्‍नर को ज्ञापन सौंपा है। उधर कुतुबखाना में बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर व्‍यापारी बेचैन हो गए हैं। व्‍यापारियों को डर है कि कुतुबखाना पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा तो व्‍यापार ठप हो जाएगा। ओवरब्रिज बनने में एक से दो साल तक का समय लग सकता है। ऐसे में व्‍यापारी कारोबार को लेकर चिंतित हैं।

व्‍यापारियों का कहना है कि कुतुबखाना का बाजार और बड़ा बाजार बरेली के व्‍यापार का केन्‍द्र है। ऐसे में यहां ओवरब्रिज निर्माण बेहद तेज गति से होना चाहिए। शहर में स्‍मार्ट सिटी के अन्‍तर्गत पहले से ओवरब्रिज और अन्‍य कई निर्माण चल रहे हैं। ऐसे में व्‍यापारी कारोबार को लेकर चिंतित हैं। उधर पार्किंग को लेकर व्‍यापारी नगर निगम से खफा हैं। व्‍यापारियों ने कहा कि नगर निगम ने स्‍थायी पार्किंग तो बनाई नहीं, सड़कों के किनारों पर जंजीरें खींचकर बाजार और दुकानों के कारोबार को और भी बाधित कर दिया।

इन्‍हीं समस्‍याओं को लेकर व्‍यापारियों ने शनिवार को कमिश्‍नर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर समस्‍याओं के समाधान की मांग की। दरअसल, उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने पार्किंग एवं कुतुबखाना ओवरब्रिज के संबंध में एक ज्ञापन कमिश्नर को सौंपा है। जिसमें उन्होंने सड़कों के किनारे पार्किंग एवं ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर व्यापारियों को हो रही परेशानियों के समाधान की मांग की। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि बरेली का बाजार व्यापार के रूप में बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसमें सिविल लाइंस, कुतुबखाना, शास्त्री मार्केट, कोहाड़ापीर रोड , जिला परिषद रोड , पंजाबी मार्केट आदि शामिल है। स्मार्ट सिटी के तहत कुतुबखाना से कोहाड़ापीर के लिए फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव किया गया है। जिसके कारण व्यापारियों में बैचेनी बढ़ गई है।

वहीं नगर निगम द्वारा अभी तक वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बल्कि सड़कों को घेर कर लोहे के डंडे व चेन लगाकर उसे पार्किंग जैसा रूप दे दिया है। ठेके नीलाम कर दिये हैं जिनके द्वारा वसूली की जा रही है। इस पार्किंग के कारण दुकानदार बहुत परेशान हैं। ग्राहकों को दुकान तक आने में दिक्कतें हो रही हैं। ज्ञापन में व्यापारियों की इस समस्या का समाधान कराने की कमिश्‍नर से मांग की गई है। व्यापारियों ने मांग की कि कुतुबखाना फ्लाईओवर से संबंधित उनकी शंकाओं का समाधान कराया जाये तथा नगर निगम द्वारा निर्धारित नौ स्थानों पर बनाई गई अवैध पार्किंग को भी हटवाया जाये ।