काशीपुर- बहू के सामने रखी लाखों की डिमांड पूरी न होने पर ससुरालियों ने की ये घिनौनी हरकत, फिर जो हुआ जान चौक जाएंगे आप

काशीपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क: आखिर लालच किसी इंसान को कितना नीचे गिरा सकता है। इस घटना के माध्यम से हम आपको इसी बात का अहसास कराना चाहते है। यहां कलयुगी ससुराली दहेज की खातिर इतना नीचे गिर गए कि उन्होंने पैसे लेकर अपनी ही बहू के कमरे में शराबियों को भेज दिया। जिन्होंने उसके साथ
 | 
काशीपुर- बहू के सामने रखी लाखों की डिमांड पूरी न होने पर ससुरालियों ने की ये घिनौनी हरकत, फिर जो हुआ जान चौक जाएंगे आप

काशीपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क: आखिर लालच किसी इंसान को कितना नीचे गिरा सकता है। इस घटना के माध्यम से हम आपको इसी बात का अहसास कराना चाहते है। यहां कलयुगी ससुराली दहेज की खातिर इतना नीचे गिर गए कि उन्होंने पैसे लेकर अपनी ही बहू के कमरे में शराबियों को भेज दिया। जिन्होंने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। युवती के कपड़े तक फाड़ दिये। इतना ही नहीं चीख-पुकारने पर आरोपित उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए। पीड़िता ने किसी तरह मायके पहुंचकर आपबीती परिजनों को सुनाई। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

काशीपुर- बहू के सामने रखी लाखों की डिमांड पूरी न होने पर ससुरालियों ने की ये घिनौनी हरकत, फिर जो हुआ जान चौक जाएंगे आप

दो लाख रूपये की रखी डिमांड

जानकारी मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरबरखेड़ा निवासी एक युवती ने आइटीआइ थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी शादी 28 जनवरी को ग्राम खड़कपुर-देवीपुरा निवासी युवक के साथ हुई थी। सामर्थ्‍य के अनुसार पिता ने पूरा दान-दहेज दिया था। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालियों ने उसे कम दहेज लाने के ताने मारने शुरू कर दिए। दो लाख रुपये की डिमांड करने लगे। डिमांड पूरी न करने पर आरोपितों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने जलाकर मारने की भी कोशिश की। हालांकि परिवार के कुछ लोगों के समझाने पर पति ने भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की मांफी मांगी। लेकिन कुछ दिन बाद से ससुरालियों की हरकतें दोबारा ऐसी ही होने लगीं। आरोप है कि सात मई की रात नौ बजे छोटी सास, ससुर, देवर व पति ने चार-पांच व्यक्तियों के साथ बैठकर शराब पी। जिसके बाद दो लोगों को उसके कमरे में भेज दिया। उन्होंने पीडि़ता के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और कपड़े फाड़ दिए। विरोध जताने पर आरोपित मारपीट कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष कुलदीप अधिकारी ने बताया कि मामला पति-पत्नी का विवाद है। इस मामले की जांच के बाद मामले को महिला हेल्पलाइन के लिए भेजा जा रहा है।