देहरादून-क्वारंटीन अवधि खत्म हुई तो बैलगाड़ी पर बैठकर बाजार निकले हरदा, पढिय़े आखिर क्यों उठाया ये कदम

देहरादून-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डीजल और पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर सरकार का अनोखे अंदाज में विरोध किया। सोमवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बैलगाड़ी पर
 | 
देहरादून-क्वारंटीन अवधि खत्म हुई तो बैलगाड़ी पर बैठकर बाजार निकले हरदा, पढिय़े आखिर क्यों उठाया ये कदम

देहरादून-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डीजल और पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर सरकार का अनोखे अंदाज में विरोध किया। सोमवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्‍व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्‍यमंत्री बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले।

देहरादून-क्वारंटीन अवधि खत्म हुई तो बैलगाड़ी पर बैठकर बाजार निकले हरदा, पढिय़े आखिर क्यों उठाया ये कदम

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विगत 14 जून को नई दिल्ली से देहरादून आए थे। जिसके बाद वह नियमानुसार 14 दिन होम क्वारंटाइन रहे। रविवार को उनकी यह अवधि पूरी हो गई। सोमवार से तेल के बढ़ते दामों पर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। इसके बाद उन्होंने रायपुर के महाराणा प्रताप चौराहे के निकट स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।