जब अचानक आसमान से होने लगी सोने चांदी की बारिश, नजारा देख हर कोई रह गया हैरान…

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क : सोना चांदी हर किसी को पसंद होता है, हर कोइ इसे खरीदना चाहता है लेकिन कीमती होने के कारण उन्हें आसानी से खरीदा भी नहीं जाता। दुनिया के सबसे ठंडे क्षेत्रों में से एक रूस में याकुत्स्क एयरपोर्ट में अचानक सोने, चांदी और प्लेटिनम की बारिश होने लगी। दरअसल यहां
 | 
जब अचानक आसमान से होने लगी सोने चांदी की बारिश, नजारा देख हर कोई रह गया हैरान…

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क : सोना चांदी हर किसी को पसंद होता है, हर कोइ इसे खरीदना चाहता है लेकिन कीमती होने के कारण उन्हें आसानी से खरीदा भी नहीं जाता। दुनिया के सबसे ठंडे क्षेत्रों में से एक रूस में याकुत्स्क एयरपोर्ट में अचानक सोने, चांदी और प्लेटिनम की बारिश होने लगी। दरअसल यहां से उड़ान भर रहे कार्गो प्लेन में करीबी 9.3 टन बेशकीमती सामान लदे थे। सूत्रों के अनुसार, इस कार्गो प्लेन का है उड़ान भरते समय खुल गया, जिसकी वजह से उसमें लदे ये सामान एयरपोर्ट पर गिर गए। मामले की जांच की जा रही है।

जब अचानक आसमान से होने लगी सोने चांदी की बारिश, नजारा देख हर कोई रह गया हैरान…

26 किलोमीटर तक बरसा सोना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेकऑफ के बाद ही पायलट को विमान में समस्या का पता चला और उसने तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। लेकिन इतनी देर में विमान ने रनवे से लेकर अगले 26 किलोमीटर तक हजारों किलो सोना बरसा दिया।

यहां ले जाया जा रहा था सोना

बताया जा रहा है कि ये सोना एक गोल्ड कंपनी द्वारा माइन से फिनिशिंग के लिए ले जाया जा रहा था। इसमें सोने के साथ-साथ अरबों रुपए की कीमत के हीरे भी मौजूद थे।

जब अचानक आसमान से होने लगी सोने चांदी की बारिश, नजारा देख हर कोई रह गया हैरान…

दरवाजे का हैंडिल कमजोर होने के कारण हुई घटना

निम्बस एयरलाइन की ओर से संचालित एएन-12 प्लेन ने क्रेस्नोयार्स्क के लिए उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि दरवाज़े की हैंडिल कमज़ोर होने के कारण इस तरह की घटना घटी। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 172 सोने की छड़े मिली हैं। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

जैसे ही इस बात का पता लगा प्लेन को वापस लाया गया और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि इसकी कुल कीमत लगभग 366 मिलियन डॉलर यानि करीब 250 करोड़ रुपये होगी।