Whatsapp प्रयोग करने पर लगेगा चार्ज, कंपनी ने दी जानकारी

व्हाट्सएप यूजर्स (WhatsApp users) को जल्दी झटका लगने वाला है। कंपनी के ब्लॉगपोस्ट (blog post) के मुताबिक अब लोगों को व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। बता दें कि व्हाट्सएप के सभी यूजर्स को नहीं बल्कि Whatsapp Business यूजर्स को इस्तेमाल के लिए पैसे दे ने पड़ेंगे। जो लोग Whatsapp Business इस्तेमाल
 | 
Whatsapp प्रयोग करने पर लगेगा चार्ज, कंपनी ने दी जानकारी

व्हाट्सएप यूजर्स (WhatsApp users) को जल्दी झटका लगने वाला है। कंपनी के ब्लॉगपोस्ट (blog post) के मुताबिक अब लोगों को व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। बता दें कि व्हाट्सएप के सभी यूजर्स को नहीं बल्कि Whatsapp Business यूजर्स को इस्तेमाल के लिए पैसे दे ने पड़ेंगे।
Whatsapp प्रयोग करने पर लगेगा चार्ज, कंपनी ने दी जानकारी
जो लोग Whatsapp Business इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें जल्द ही इसकी कुछ सर्विसेज के लिए पेमेंट देनी पड़ सकती है। Whatsapp Business ने pay-to-message ऑपशन की घोषणा की है। व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘हम अपने बिजनस उपभोक्ताओं को कुछ सेवाओं के लिए चार्ज करेंगे।’

व्हाट्सएप बिजनस यूजर्स से पेमेंट चार्ज करके ऐप अपना व्यापार भी तैयार कर रहा है। लेकिन कंपनी फ्री एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड (end to end encrypted) टेक्स्ट, विडियो और वॉइस कॉलिंग की सुविधा अपने यूजर्स को देती रहेगी। कंपनी ने गुरुवार को इसका API और सॉफ्टवेयर इंटरफेस यूज करने वाले बिजनसेज को एक अपडेट दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने नॉर्मल व्हाट्सएप यूजर्स (normal WhatsApp users) के लिए इस तरह के पेमेंट से जुड़ा हुआ कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन संभावना है कि जल्द ही ऐप में एड्स देखने को मिल सकते हैं।
                   http://www.narayan98.co.in/
Whatsapp प्रयोग करने पर लगेगा चार्ज, कंपनी ने दी जानकारी                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8