ये कैसी श्रद्धांजलि : गम में डूबा पूरा देश, रैली में ठुमके लगा रही कांग्रेस

हरियाणा-न्यूज टुडे नेटवर्क : रतिया में कांग्रेस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है। एक ओर जहां कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के चलते आज पूरा देश 42 शहीद हुए जवानों को लेकर शोक में डूबा हुआ है, लोगों में गम का माहौल बना हुआ है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस रैली में भीड़
 | 
ये कैसी श्रद्धांजलि : गम में डूबा पूरा देश, रैली में ठुमके लगा रही कांग्रेस

हरियाणा-न्यूज टुडे नेटवर्क : रतिया में कांग्रेस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है। एक ओर जहां कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के चलते आज पूरा देश 42 शहीद हुए जवानों को लेकर शोक में डूबा हुआ है, लोगों में गम का माहौल बना हुआ है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस रैली में भीड़ जुटाने के लिए ठुमके लगवाए जा रहे थे। कांग्रेस पार्टी द्वारा इस तरह के आयोजन कर संवेदनहीनता का परिचय दिया जा रहा है। इसके बाद लोग जगह-जगह अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।

ये कैसी श्रद्धांजलि : गम में डूबा पूरा देश, रैली में ठुमके लगा रही कांग्रेस

यह भी पढ़ें-जम्मू-राजौरी में एलओसी के पास बड़ा धमाका, देवभूमि का एक और लाल शहीद

कार्यक्रम विवादों के घेरे में

दरअसल हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में कांग्रेस प्रदेश सचिव द्वारा परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था। इस पूरे कार्यक्रम की लोग निंदा कर रहे हैं। अब यह कार्यक्रम विवादों के घेरे में आ गया है। इस रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा से लेकर मुख्य वक्ताओं के आने से पहले लोगों के मनोरंजन लिए पंजाब से पंजाबी कलाकारों को बुलाया गया था। जिसमें एक महिला कलाकार भी थी।

ये कैसी श्रद्धांजलि : गम में डूबा पूरा देश, रैली में ठुमके लगा रही कांग्रेस

पंजाबी कलाकारों ने लगाए ठुमके

कलाकारों ने खूब गाने गाए तो रैली में मौजूद लोग उनके गानों पर ठुमके लगाने लगे। जिससे उत्साहित पंजाबी कलाकारों ने स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए। पंजाबी कलाकार द्वारा लगाए गए ठुमकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसको लोगों ने काफी ट्रोल भी किया।