घर बैठे कमाना चाहते है अच्छे पैसे, तो इन 10 दस कामों से जुड़कर अपनायें स्वरोजगार

10 Part Time job, (Rozgar)- कंपीटीशन इस दौर में जहां रोजगार पाना आसान काम नहीं...
 | 
घर बैठे कमाना चाहते है अच्छे पैसे, तो इन 10 दस कामों से जुड़कर अपनायें स्वरोजगार

10 Part Time job, (Rozgar)- कंपीटीशन इस दौर में जहां रोजगार पाना आसान काम नहीं है। ऐसे में पढ़ाई कर रहे युवाओं व कम सैलरी पर काम कर रहे युवाओं के लिए Part Time Job की बेहद जरूरत रहती है। आज अपनी खबर के माध्यम से हम आपको बतातें है, ऐसे कौनसे 10 Part Time Job है जिनको आप घर बैठे करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

घर बैठे कमाना चाहते है अच्छे पैसे, तो इन 10 दस कामों से जुड़कर अपनायें स्वरोजगार

ये है दस पार्ट टाइम जॉब की लिस्ट

1. डाटा इंट्री

बहुत सी कंपनियां ऑनलाईन डाटा इंट्री का काम देती है। संर्चिंग इंजन के मार्फत इन कंपनियों से संपर्क कर आप डाटा इंट्री का काम प्राप्त कर ऑनलाईन कमाई कर सकती या सकते है। पार्ट टाईम में यह जॉब एक बेहद ही स्मार्ट वर्क हो सकता है। इससे 1000 रुपये प्रतिदिन तक कमाई की जा सकती है।

2. साफ्टवेयर डेवलैपमेंट

इस समय ऑनलाईन वीवर जैसी कई कंपनियां है जो घर बैठे जॉब ऑफर करती है। साफ्टवेयर डैवलेपमेंट में वेबसाइट डेवलप करने का या अपडेट करने, नये एप तैयार करने से संबंधित काम आसानी से मिल सकता है। इस जॉब में आप 3000 प्रतिदिन तक कमाई कर सकते है।

3. फोटोग्राफी फॉर फ्री लांसिंग कंपनीज

आज के युग में फोटोग्राफी एक हॉबी ही नहीं एक बेहतरीन मौका भी है कमाई का। इस हॉबी को यदि फोटोशॉप आदि साफ्टवेयर के साथ जोड़ा जाए तो यह एक बेहतरीन कमाई का जरीया है। आपके फोटोग्राफ्स को कंपनीज ऑनलाईन मोटी कीमत देकर खरीद सकती है।

4. साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर

वे जिन्हें साइन लैंग्वेज आती है, वे इसमें पार्ट टाइम और फ्रीलांस जॉब कर सकते है। आप न इससे केवल किसी की मदद करते हैं, वल्की अच्छी कमाई भी कर लेते है। यह आपको 20 से 30 हजार रूपये प्रति सहिना दे सकता है।

5. ऑनलाइन कम्यूनिकेशन एसोसिएट

ऑनलाइन कम्यूनिटी मैनेजमेंट पोजिशंस एक उभरता हुआ फील्ड है। इसमें आपको वेब कंटेंट अपडेट करने से लेकर सोशल मीडिया देखने तक का काम करना होता है। कंटेंट लेकर अच्छी रिपोर्ट भी तैयार करनी पड़ सकती है।

6. बाइलिंग्वल लीगल असिस्टेंट

अगर आपको एक से ज्यादा भाषाओं की जानकारी है और कानून की समझ है तो फिर फुल टाइम जॉब तलाशने में समय खराब न करें। किसी प्रोजेक्ट को हासिल करें और काम करना शुरू करें। इसमें 50 हजार रूपये तक की कमाई की जा सकती है।

7. कॉपी राइटर

अगर आपकी पकड़ भाषा पर अच्छी है तो फिर आप आराम से इस जॉब को कर सकते हैं। कॉपी एडिटर/राइटर को प्रूफ रीडिंग और राइटिंग का काम करना होता है। इसमें शब्दों और पेज के हिसाब से आपको रुपये दिए जाते है।

8. कंटेट राईटिंग

ऑनलाईन कंपनियां अपनी कंपनी के विषय में कंटेट राईटिंग का काम ऑफर करती है। जो कि प्रति पोस्ट के हिसाब से होता है। इस काम में भी आप अच्छी कमाई घर बैठे कर सकते है।

9. ऑनलाईन मैनेजमेंट

कई कंपनियां आपको ऑनलाईन मैनेजमेंट ऑफर करती है। जिसमें किसी कंपनी के ऑनलाईन दस्तावेजों को सैट करना होता है। इसमें प्रति विषय के हिसाब से पैसे देय होंते है।

10. ब्लागिंग

ब्लागिंग सबसे हॉस्टेस्ट जॉब है। इसमें ब्लॉगिंग को लोकप्रिय बनाना होता है। इसमें कंपनीयों की एडवरटाईज मैंट में कॉफी मुनाफा है। एड कंपनियां जिसमें गूगल, याहू आदि है रोजगार के बेहतरीन विकल्प है।