Virtual Lab: अब वर्चुअल लैब से बच्चे कर सकेंगे प्रैक्टिकल, सुविधा लेने के लिए यहां करें लॉगइन

पूरे देश में लॉकडाउन (lockdown) जारी है। जिसके कारण स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेस (online classes) की सुविधा शुरू की गई है। लेकिन ऑनलाइन क्लास में छात्रों की सिर्फ थ्योरी (theory) की कक्षाएं हो रही है। प्रैक्टिकल (practical) के बिना बच्चों की पढ़ाई अधूरी रह गई है। लेकिन अब बच्चे वर्चुअल लैब (virtual lab)
 | 
Virtual Lab: अब वर्चुअल लैब से बच्चे कर सकेंगे प्रैक्टिकल, सुविधा लेने के लिए यहां करें लॉगइन

पूरे देश में लॉकडाउन (lockdown) जारी है। जिसके कारण स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन क्लासेस (online classes) की सुविधा शुरू की गई है। लेकिन ऑनलाइन क्लास में छात्रों की सिर्फ थ्योरी (theory) की कक्षाएं हो रही है। प्रैक्टिकल (practical) के बिना बच्चों की पढ़ाई अधूरी रह गई है। लेकिन अब बच्चे वर्चुअल लैब (virtual lab) से घर बैठे कर प्रैक्टिकल कर सकेंगे।Virtual Lab: अब वर्चुअल लैब से बच्चे कर सकेंगे प्रैक्टिकल, सुविधा लेने के लिए यहां करें लॉगइन

छात्रों की दिक्कतें देखते हुए वर्चुअल लैब की सुविधा शुरू की गई है। अब बच्चे घर पर ही बैठ कर प्रैक्टिकल कर सकेंगे जैसे कि वे अपने कॉलेज की लैबोरेट्री (laboratory) में करते थे। इस वर्चुअल लैब को देश के बड़े-बड़े संस्थानों ने मिलकर तैयार किया है। आईआईटी खड़गपुर, रूड़की, गुवाहाटी, दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर और मद्रास, ट्रिपल आईटी हैदराबाद, एनआईटी कर्नाटका, सीओई पुणे, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, अमृता विश्व विद्यापीठम ने मिलकर विभिन्न विषयों पर प्रैक्टिकल की कई सुविधाएं दी हैं। इसके लिए vlab.co.in पर लॉगइन करके इसका लाभ उठाया जा सकता है।

यहाँ भी पढ़े

UP News: यूपी आए हर श्रमिक का बन रहा स्किल डाटा, मिलेगा सबको रोजगार