वाराणसीः पति ने पत्नी की हत्या कर आंगन में दफनाया शव, देखे पूरी खबर….

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के वाराणसी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को घर के आंगन में दफना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।

मामला लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी गांव का है। गांव में रहने वाला राजेंद्र प्रसाद अपने घर पर ही खिलौना बनाने का काम करता था। सोमवार को राजेंद्र का बेटा अमर घर पहुंचा तो आंगन में बोरे से ढंकी मिट्टी देखी। पिता से पूछा कि मां कहां है। इसके बाद राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि वो बाहर सामान खरीदने गयी है। थोड़ी देर बाद राजेंद्र मौके से फरार हो गया। पिता के फरार होने पर बेटे को शक हुआ तो उसने फावड़े से खोदकर देखा तो उसके होश उड़ गए। जमीन में उसकी मां का शव पड़ा था। उसने शोर मचाना शुरु कर दिया। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शव के ऊपर काफी मात्रा में नमक डाला गया था।

घटना की जानकारी पर सीओ सदर डॉक्टर राकेश मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। उन्होंने ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह पत्नी के चरित्र पर शक करता था। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी है। मृतका के दो बेटे हैं दोनों बेटों ने अपने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है।