Vaishno Devi: अब स्पीड पोस्ट से मिलेगा वैष्णो देवी का प्रसाद, डाक विभाग से हुआ समझौता 

जम्मू के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के यात्रा के लिए इसी माह से रास्ते खोल दिए गए हैं। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए केवल सीमित यात्री ही वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं। जिसके कारण श्राइन बोर्ड (Shrine Board) ने डाक विभाग के साथ एक समझौता
 | 
Vaishno Devi: अब स्पीड पोस्ट से मिलेगा वैष्णो देवी का प्रसाद, डाक विभाग से हुआ समझौता 

जम्‍मू के कटरा स्थित श्री माता वैष्‍णो देवी (Mata Vaishno Devi) के यात्रा के लिए इसी माह से रास्ते खोल दिए गए हैं। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए केवल सीमित यात्री ही वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं। जिसके कारण श्राइन बोर्ड (Shrine Board) ने डाक विभाग के साथ एक समझौता किया गया है। समझौते के तहत अब भक्‍तों को स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से भी प्रसाद मिल सकेंगे।
Vaishno Devi: अब स्पीड पोस्ट से मिलेगा वैष्णो देवी का प्रसाद, डाक विभाग से हुआ समझौता 
समझौते में कहा गया कि, ‘भक्तों की सुविधा के लिए, विशेष रूप से मौजूदा परिस्थितियों में, बोर्ड ने आज उनके स्‍थानों तक प्रसाद वितरण की सुविधा शुरू की। बोर्ड की इस पहल से वे भक्‍त भी माता वैष्‍णो देवी का प्रसाद ले सकेंगे, जो मौजूदा परिस्थितियों के कारण यात्रा नहीं कर पा रहे।’

वेबसाइट या फोन से कर सके प्रसाद के लिए बुकिंग
श्राइन बोर्ड ने प्रसाद को तीन श्रेणियों में ‘नो-प्रॉफिट, नो-लॉस’ (no profit-no loss) के आधार पर लॉन्च किया गया है, जिसे श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (official website) या टेलीफोन मोड (telephone mode) के जरिये बुक किया जा सकता है।
                    http://www.narayan98.co.in/
Vaishno Devi: अब स्पीड पोस्ट से मिलेगा वैष्णो देवी का प्रसाद, डाक विभाग से हुआ समझौता                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8