कविता-वह देश कौन सा है

जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर उधमसिंह नगर के छात्र तेजवीर सिंह की शानदार कविता पढ़िए- जो प्रकृति की गोद में बसा है। स्वर्ग सा सारा जहां है वह देश कौन सा है। मैदान गिरि वनों में हरियालियां लहकती। आनंदमय जहां है वह देश कौन सा है। जिसका चरण निरंतर रतनेश धो रहा है। जिसका मुकुट हिमालय
 | 
कविता-वह देश कौन सा है

जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर उधमसिंह नगर के छात्र तेजवीर सिंह की शानदार कविता पढ़िए-

जो प्रकृति की गोद में बसा है।
स्वर्ग सा सारा जहां है वह देश कौन सा है।
मैदान गिरि वनों में हरियालियां लहकती।
आनंदमय जहां है वह देश कौन सा है।
जिसका चरण निरंतर रतनेश धो रहा है।
जिसका मुकुट हिमालय वह देश कौन सा है।
नदियां जहां सुधा की धारा बहा रही हैं।
सींचा हुआ सलोना वह देश कौन सा है।
जिसके बड़े रसीले फल कंद नाज मेवे।
सब अंग में सजे हैं वह देश कौन सा है।
जिसके अनंत धन से धरती भरी पड़ी है।
संसार का शिरोमणि वह देश कौन सा है।