ट्रंप के आगमन पर 250 एनएसजी कमांडो और 10 कंपनी पैरा मिलिट्री  के हवाले रहेगी ताजनगरी

आगरा। अमेरिका के प्रेसिडे़ट (US President) डोनाल्ड ट्रंप के आगमन को लेकर 22 फरवरी को आगरा छावनी में तब्दील हो जाएगी। ताजनगरी में करीब पांच हजार पुलिस कर्मी तैनात (Deployed) किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस के अलावा दस कंपनी पैरा मिलिट्री (Para Military), पांच कंपनी पीएसी, 250 एनएसजी कमांडों भी त़़ैनात किए
 | 
ट्रंप के आगमन पर 250 एनएसजी कमांडो और 10 कंपनी पैरा मिलिट्री  के हवाले रहेगी ताजनगरी

आगरा। अमेरिका के प्रेसिडे़ट (US President) डोनाल्ड ट्रंप के आगमन को लेकर 22 फरवरी को आगरा छावनी में तब्‍दील हो जाएगी। ताजनगरी में करीब पांच हजार पुलिस कर्मी तैनात (Deployed) किए गए हैं।
ट्रंप के आगमन पर 250 एनएसजी कमांडो और 10 कंपनी पैरा मिलिट्री  के हवाले रहेगी ताजनगरी
एसएसपी ने बताया कि पुलिस के अलावा दस कंपनी पैरा मिलिट्री  (Para Military), पांच कंपनी पीएसी, 250 एनएसजी कमांडों भी त़़ैनात किए जाएंगेग। इसके अलावा लगभग 2000 अमेरिकी जवान (American Soldiers) भी सुरक्षा के लिए रहेंगे। ट्रंप के चारों तरफ अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों का घेरा रहेगा।

अमेरिकी सेटेलाइट रखेगी नजर
भारतीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ ही अमेरिका सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्‍न्‍ी रहेगी। ट्रंप जिस रास्ते से गुजरेंगे उस पर अमेरिकी सेटेलाइट (Satellite) नजर रखेगी। रास्ते में अतिरिक्त जैमर लगाए जाएंगे।