यूपी की जनता को सस्ती बिजली मुहैया कराएगी योगी सरकार, होने जा रहा ये बड़ा काम

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। योगी सरकार प्रदेशवासियों को जल्द ही सस्ती बिजली उपलब्ध कराएगी। यूपी सरकार की मंगलवार को हुयी कैबिनेट बैठक में 800 मेगावाट के दो पावरप्लांट लगाने को मंजूरी दे दी गयी है। दोनों पावरप्लांट लगने से जनता को सस्ती बिजली मिलेगी। दोनों पावर प्लांट 56 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि परियोजना का पहला यूनिअ 50 महीने और दूसरा यूनिट 56 महीने में बनकर तैयार होगा। दोनों पावर प्लांट बनाने में कुल 17985 करोड़ रूपए की लागत आएगी।

पावरप्लांट लगने के बाद जनता को एक रूपए यूनिट सस्ती बिजली मिल सकेगी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि बैठक में रामपुर में रामपुर-शाहबाद-बाजपुर मार्ग पर कुल 57. 592 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।  मां विध्यवासिनी कॉरिडोर में विस्तारीकरण, सुंदरीकरण योजना के तहत पार्सल 1, 2, 2A 3, 3, 4, 5 में जनसुविधा के निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण एवं निर्मित भवनों के ध्वस्तीकरण, मलबा निस्तारण का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट के निकट पर्यटन विकास के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव मंजूर किया  गया है। भारत सरकार द्वारा ०मिशन वात्सल्य योजना (पूर्व नाम बाल संरक्षण योजना) की नवीन गाइडलाइन को अंगीकार करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।

WhatsApp Group Join Now