वेस्ट यूपी में बारिश का यलो एलर्ट, मथुरा में बारिश शुरू, प्रयागराज वाराणसी में पारा 44 डिग्री पार

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। चक्रवाती तूफान बिपरजाय का असर यूपी के अलग अलग हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है। मथुरा में गुरुवार दोपहर मौसम अचानक बदल गया। करीब पौने 12 बजे बारिश शुरू हो गई। हल्की हवा भी चल रही है। बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। यूपी में आंधी, हल्की बारिश के साथ ही हीटवेट का मौसम विभाग ने अलर्ट दिया है। पश्चिम यूपी के 10 जिलों में आंधी-बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इन जगहों पर जहां हवा का दबाव बनेगा।

वहां हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी के 16 जिलों में पारा 43°C के पार जा सकता है। यहां हीटवेव का अलर्ट है। पश्चिमी के मुकाबले पूर्वी यूपी में गर्मी का प्रकोप ज्यादा है। बुधवार को जहां कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी का तापमान 44°C के पार रहा। वहीं, आगरा, बलिया और बांदा का तापमान 43°C के आसपास रिकॉर्ड किया गया। यूपी में प्रयागराज सबसे गरम जिला रहा। यहां बुधवार को अधिकतम तापमान 44.5°C दर्ज किया गया। इसके बाद दूसरे नंबर पर वाराणसी रहा है।

पश्चिमी यूपी के इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में मौसम विभाग ने आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now