बरेली कचहरी में क्यों लगे होटल रेडिसन मुर्दाबाद के नारे, जानिए, क्या है वजह

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में मंगलवार को रेडिसन होटल के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुयी। दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण होटल रेडिसन मुर्दाबाद और होटल प्रबंधन के नारे लगा रहे थे। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों में होटल प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा देखा गया। दरअसल मामला पीलीभीत बाईपास पर होटल रेडिसन से सटी एक जमीन पर कब्जे का है। आरोप है कि होटल इस जमीन को कब्जाना चाहता है।

पूरे मामले को लेकर हिन्दू संगठन भी होटल प्रबंधन के खिलाफ उतर आए हैं। जमीन ग्राम समाज की बतायी जा रही है, ग्रामीण जमीन से निकलने वाले रास्ते को बंद करने का आरोप लगा रहे हैं। पिछले दिनों हिन्दू जागरण मंच ने भी प्रकरण की शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए मामले की जांच कराने की मांग की थी।

मंगलवार को इसी प्रकरण को लेकर हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच और होटल प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। जमकर नारेबाजी के बाद प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में होटल प्रबंधन की कारस्तानी की शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है। इस दौरान प्रदर्शन में सुमित यादव, प्रेमपाल, सनी यादव, सुभाष यादव, राखी यादव, ममता देवी, रामादेवी, अनारकली, रेशमा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now