जोगीनवादा में साजिश पर साजिश, किसने लगाए “मकान बिकाऊ है” के पोस्टर

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के जोगी नवादा में एक और साजिश का खुलासा हुआ है। घरों की दीवारों पर मकान बिकाऊ हैके पोस्टर लगाकर खुराफातियों पर कार्रवाई कर रही पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया। खुफिया इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने चार खुराफातियों को निशाने पर ले लिया है। जांच में साफ हुआ है कि मकान बिकाऊ है लिखने के लिए इलाके के ही चार खुराफातियों ने लोगों को उकसाया था। अब पुलिस इन चारों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है।

बता दें कि पुरानाशहर के जोगीनवादा में आठ दिन में दो बार माहौल खराब हुआ। एक बार पथराव और दूसरी बार लाठीचार्ज से इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। रविवार को भीड़ ने कांवड़ियों को रोक लिया था। हंगामेदार भीड़ के बीच से किसी ने फायर कर दिया और हालात खराब हो गए। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। दूसरे दिन ही बैकफुट पर आयी पुलिस ने कांवड़ियों का रास्ता रोकने वालों पर मुकदमे दर्ज करना शुरू किए तो खलबली मच गयी।

मंगलवार को एक समुदाय के घरों के सामने मकान बिकाऊ हैलिखा था। वहीं कई गलियों के बाहर लिख दिया कि इस गली के सारे मकान बिकाऊ हैं।  पुलिस कार्रवाई से बचने को दबाव बनाने के लिए मकान बिकाऊ है वाली साजिश रची गयी थी। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि 40 घरों के बाहर मकान बिकाऊ है कि पोस्टर लगाए गए थे। अधिकांश लोगों का कहना है कि तीन चार लोगों के कहने पर ही उन्होंने ये पोस्टर लगाए थे।

जांच में एक खास बात और सामने आयी है कि जिन घरों के बाहर यह बात हाथ से लिखी गई थी। उनमें रहने वाले ज्यादातर लोग लिखना भी नहीं जानते हैं। जबकि घरों के बाहर लिखावट लगभग एक ही जैसी है। यह बात भी सामने आई है कि मोहल्ले के ही एक पेंटर ने कुछ लोगों के साथ घूम-घूमकर यह लिखा है। अब सीसीटीवी फुटेज में तलाशा जा रहा है कि सच्चाई क्या है।

WhatsApp Group Join Now