एमएलसी चुनावों की वोटिंग जारी, सांसद संतोष गंगवार ने डाला वोट, कमिश्नर ने लिया मतदान का जायजा

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज सोमवार 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम चार बजे तक चलेगा। बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर नौ जिलों में होने वाले चुनाव में बरेली में 24, 246 कुल मतदाता है, वही बदायूं में 14,748, शाहजहाँपुर में 13,320, पीलीभीत में 8,827, रामपुर में 12,248, अमरोहा जेपी नगर में 22,777, बिजनौर में 30,649 मुरादाबाद में 30,324 संभल में 12,838 मतदाता हैं। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया।

इसके परिणाम 2 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि ये वोटिंग पांच सीटों पर शुरू हो चुकी है जिसमें गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट,बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, प्रयागराज-झांसी शिक्षा खंड सीट और कानपुर खंड स्नातक सीट शामिल है।
इन सीटों के लिए मैदान में खड़े प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी ने गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है, जिन्हें टक्कर देने के लिए सपा की तरफ से करुणा कांत मोर्य मैदान में हैं। वहीं कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से बीजेपी ने वेणु रंजन भदौरिया को मैदान में उतारा है जबकि कानपुर खंड की स्नातक सीट से अरुण पाठक बीजेपी की तरफ से चुनाव में खड़े हैं। झांसी- प्रयागराज क्षेत्र से बीजेपी ने बाबूलाल तिवारी को बतौर प्रत्याशी चुना है जबकि बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट से जय पाल सिंह को पार्टी ने चुनाव लड़ने का मौका दिया है।
