देश भर में करते थे ट्रैक्टरों की चोरी, बरेली में पकड़े चोर, 13 ट्रैक्टर बरामद

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली पुलिस ने देश भर में ट्रैक्टर चोरी की घटनाएं करने वाले एक बड़े अपराधी गैंग पर शिकंजा कसा है। चोरों के ठिकाने से 13 ट्रैक्टर बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर चोरों के संगठित गैंग में बरेली एवं शाहजहांपुर के अपराधी शामिल थे। कई राज्यों से ट्रैक्टर चोरी होने का इनपुट पुलिस को लगातार मिल रहा था। जिसके बरेली पुलिस की टीमें ट्रैक्टर चोरों की तलाश में जुटीं और पूरे गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की। थाना फतेहगंज पूर्वी इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर चोरों के गिरोह के सरगना सिकंदर और इरशाद पर शिकंजा कस दिया। पूछताछ में उनके ठिकाने से पकड़े गए ज्यादातर ट्रैक्टर पश्चिमी बंगाल से चोरी किए जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस को फिलहाल सिकंदर गैंग के सदस्य शाकिर, चांद, इरशाद की तलाश है, जिनके पकड़ में आने पर चोरी के और भी ट्रैक्टर बरामद होने की संभावना है। बरेली पुलिस ने ट्रैक्टर बरामदगी की सूचना सभी राज्यों को भिजवाई है, ताकि कानूनी लिखा-पढ़ी के बाद पीड़ित किसानों को उनके ट्रैक्टर सौंपे जा सकें।

WhatsApp Group Join Now