बरेली के जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में अपग्रेडिंग सेरेमनी धूमधाम से संपन्न 

कार्यक्रम के मध्य कक्षा प्री एन सी के छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ स्मृति चिन्हों का गणमान्य अतिथियों द्वारा वितरण किया गया 
 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। आज जीआरएम जूनियर विंग नैनीताल रोड में कक्षा प्री एन सी के छात्रों की अपग्रेडिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना के सतत और सराहनीय निर्देशन में हुआ | कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूर्वजों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ |  प्रेसिडेंट रवि कुमार अग्रवाल ,प्रबंधक राजेश अग्रवाल जोली ने मुख्य अतिथि शशांक भाटिया जी, प्रांत सचालक  ब्रज प्रांत ब्रज  एवं ओमवीर जी का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया.

जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में अपग्रेडिंग सेरेमनी धूमधाम से संपन्न

निर्देशक त्रिजित अग्रवाल , प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह रावत नैनीताल ब्रांच एवं प्रधानाध्यापक डोहरा ब्रांच शील सक्सेना ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई यह समारोह प्री एन सी के छात्रों के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण एवं गौरवमयी क्षण है जो उनकी सफलता और उपलब्धियों को दर्शाता है | कक्षा नर्सरी  एवं केजी के छात्रों की सरस्वती वंदना, गुरु वंदना एवं वेलकम डांस में शानदार एवं भव्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया |थीम डांस आकर्षण का केंद्र रहा उसमें नन्हे कलाकारों के शानदार अभिनय व नृत्य ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया |

जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में अपग्रेडिंग सेरेमनी धूमधाम से संपन्न

कार्यक्रम के मध्य कक्षा प्री एन सी के छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ स्मृति चिन्हों का गणमान्य अतिथियों द्वारा वितरण किया गया| प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने नन्हे कलाकारों के जोश, उत्साह और शिक्षिकाओं के अथक निरंतर प्रयास की सराहना की| मुख्य अतिथि शशांक भाटिया ने  भाषण के दौरान नन्हे-मुन्ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया ,और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी | जूनियर विग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना ने समारोह का समापन उपस्थित गणमान्य अतिथियों को अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए धन्यवाद के साथ किया.

जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में अपग्रेडिंग सेरेमनी धूमधाम से संपन्न

नन्हे मुन्ने संचालकों अमोल  सक्सेना, नितारा लूथरा, श्रद्धा वार्ष्णेय ,आरुष अग्रवाल ,इरा कटिहा ,विराज कक्कड़, सचेत सक्सेना,   हुमायरा फातिमा, रिद्धि अग्रवाल, शिवान्या मिश्रा  ने  अपने शानदार संचालन से सभी का मन मोह लिया| कार्यक्रम का संचालन प्रस्तावना सक्सेना  और शीजान खान ने  सफलतापूर्वक किया  |दर्शकों के खिले चेहरे और तालियों की गड़गड़ाहट कार्यक्रम की शानदार सफलता का प्रमाण था | 

WhatsApp Group Join Now