यूपी को मिला कार्यवाहक डीजीपी, योगी सरकार ने 1988 बैच के इस अफसर को दी जिम्मेदारी

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। आईपीएस विजय कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। 1988 बैच के आईपीएस अफसर को योगी ने यह पदभार सौँपा है। विजय कुमार अभी सीबीसीआईडी के महानिदेशक और डीजी सर्विलांस की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। अगले साल 2024 में आईपीएस विजय कुमार रिटायर होंगे। जिसके बाद ही स्थायी डीजीपी के नाम पर सरकार विचार करेगी।

कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा का आज कार्यकाल पूरा हो रहा है। इससे पहले पिछले साल 2022 में योगी सरकार ने डीजीपी मुकुल गोयल को हटाया था। इसके बाद दो कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए। मुकुल गोयल को हटाने के बाद योगी सरकार ने आईपीएस डी एस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनायाचौहान के रिटायर होने के बाद आरके विश्वकर्मा को डीजीपी की कमान मिली थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार को डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने के आदेश दिया है।